फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने एक दर्जन उप निरीक्षकों की तैनाती की है। थाना मेरापुर के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार को अचरा चौकी का प्रभारी बनाया गया। पुलिस लाइन के उपनिरीक्षक रणवीर सिंह की थाना मेरापुर, उपनिरीक्षक हरि सिंह की थाना कमालगंज, उपनिरीक्षक यशवीर सिंह की, कोतवाली फर्रुखाबाद उपनिरीक्षक रामचंद्र की थाना शमशाबाद।
उप निरीक्षक राजकुमार की थाना जहानगंज, उपनिरीक्षक रणधीर सिंह कि थाना कंपिल में तैनाती की गई। जबकि पुलिस लाइन के उपनिरीक्षक मिठाई लाल एवं उप निरीक्षक सुघर सिंह की थाना मऊदरवाजा में तैनाती की गई। पुलिस लाइन के उपनिरीक्षक जगत सिंह को विशेष जांच प्रकोष्ठ भेजा गया। जबकि पुलिस लाइन से रामजीलाल को का जन शिकायत प्रकोष्ठ के लिए तबादला किया गया। लाइन के उपनिरीक्षक राम लखन को थाना एएचटीयू भेजा गया।
इन ओपन निरीक्षकों को बीते दिनों लाइन हाजिर किया गया था निकाय चुनाव की सूचना लागू होने के कारण उप निरीक्षकों की थानों में तैनाती की गई है।