फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) टिकट मिलने से पहले ही नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदार ने अनोखा चुनाव प्रचार शुरू किया है। भाजपा नेता सुधांशु द्विवेदी ने अपनी फोटो के साथ पत्नी श्रीमती अर्चना द्विवेदी की फोटो लगाकर अनोखा चुनाव प्रचार शुरू किया है। प्रचार के लिए श्रीमती अर्चना द्विवेदी का फोटो नगरपालिका कार्यालय टाउन हॉल के विशाल गेट के बीच में दर्शाया गया है। पोस्टर में चुनाव चिन्ह कमल का फोटो लगाया गया है।
अमूमन टिकट से पहले चुनाव प्रचार करने वाले उम्मीदवार अपने पोस्टर में भाजपा नेताओं की फोटो लगाते हैं। लेकिन श्रीमती द्विवेदी के पोस्टर में किसी भाजपा नेता का फोटो नहीं दिखा है।
शमशाबाद नगर पंचायत में बीते दिन भाजपा के जिला पंचायत सदस्य अमरजीत सिंह राजपूत ने बाइक जुलूस निकालकर आला नेताओं पर टिकट देने का दबाव बनाया है। बताया गया है कि जलूस के लिए परमिशन भी नहीं ली गई। अमरजीत सिंह पत्नी श्रीमती ममता राजपूत को अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ायेगे हैं। मालूम हो की शमशाबाद में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व टाउन एरिया अध्यक्ष विजय गुप्ता की मां कृष्णा देवी निवर्तमान अध्यक्ष है।
गुप्ता परिवार का क्षेत्र में काफी दबदबा है।
भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष पद की टिकट के लिए श्रीमती रमला राठौर, शहीद मलेटरी सिंह की पत्नी गीता देवी ने भी आवेदन किया है। अभी तक सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की पत्नी श्रीमती अनीता द्विवेदी का आवेदन नहीं हुआ है। अन्य दावेदारों की श्रीमती अनीता द्विवेदी के आवेदन पर निगाहें टिकी है। श्रीमती द्विवेदी के आवेदन करने पर उनकी दावेदारी काफी मजबूत हो जाएगी।
सपा से आधा दर्जन आवेदन
समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष पद की टिकट के लिए आज आधा दर्जन आवेदन किए गए। नगर पंचायत मोहम्मदाबाद से निवर्तमान चेयरमैन हरीश यादव, नगर पंचायत शमशाबाद से रुबीना पत्नी इजहार खान, खिमसेपुर से संजू लोनिया पत्नी विमल प्रताप सिंह, सुनीता यादव पत्नी आलोक यादव जिला पंचायत सदस्य, कंपिल नगर पंचायत से राजीव यादव उर्फ कल्लू ने आवेदन किया। संकिसा नगर पंचायत के लिए आदित्य यादव की पत्नी सुनीता के लिए टिकट मांगा है।
मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी ने बताया कि अध्यक्ष पद के आवेदक को यह बताना होगा कि उन्होंने पार्टी के कितने प्राथमिक सदस्य बनाए हैं और पार्टी का कोई बकाया तो नहीं है।
वरिष्ठ सपा नेता ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि अभी तक 11 आवेदन आए हैं।
प्रशासन की तैयारी
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारी में राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में बताया गया कि दिनांक 17.04.2023 से 24.03.2023 तक नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का कार्य किया जायेगा। 25.04.2023 को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा, 27.04.2023 को अभ्यर्थन की वापसी, 28.04.2023 प्रतीक आवंटन, 11.05.2023 को मतदान एवं 13.05.2023 को मतगणना होगी।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 नियुक्त किये जा चुके है एवं उनका प्रशिक्षण भी करा दिया गया है। सभी राजनैतिक पार्टी सामान्य रूप से ही प्रचार—प्रसार करें। व्यक्तिगत आरोप से संबंधित प्रचार—प्रसार प्रतिबन्धित है। मतदान से 48 घण्टे पूर्व प्रचार प्रसार बन्द रहेगा। तहसील फर्रूखाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के नामांकन कलेक्ट्रेट में होंगे।
एवं तहसील कायमगंज क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के नामांकन तहसील कायमगंज में होंगे। इसी प्रकार तहसील फर्रूखाबाद क्षेत्र में आने वाली नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की मतगणना मण्डी सातनपुर एवं तहसील कायमगंज के अन्तर्गत आने वाली नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की मतगणना आदर्श इन्टर कॉलेज ग्राम पितौरा कायमगंज में कराने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में सभी राजनैतिक दलों को अति संवेदनशील बूथों की सूची एवं सप्लीमेन्ट्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि राज्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में 10 प्रतिशत अति संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग करायी जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। डीएम व एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना स्थल सातनपुर मंडी का जायजा लिया।