मां बेटी को गायब किया: बदनियती से सफाई कर्मचारी से छेड़खानी, कोटेदार का चयन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) थाना मऊदरवाजा की काशीराम कॉलोनी हैबतपुर गढ़िया निवासी मनोज वर्मा की पुत्री सहित पत्नी को गायब कर दिया गया। मनोज ने मोहल्ला गढी हिम्मत बहादुर खां बजरिया में किराए पर रहने वाले प्रदीप व उसके भाई संजीव अनमोल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रदीप का 5 वर्ष पूर्व आकांक्षा से विवाह हुआ था 18 माह की पुत्री है।

आकांक्षा प्रदीप से फोन पर बात करती थी प्रदीप 6 अप्रैल को आकांक्षा की बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया। महिला जाते समय घर से सारा जेवर कपड़े ले गयी।

सफाई कर्मचारी को दबोचा

ब्लाक शमशाबाद ग्राम पंचायत बालीपुर भगवंत में सफाई कर्मचारी मरियम को गांव के ही रामविलास यादव के दबंग पुत्र यादवेंद्र यादव उर्फ कुट्टी ने बुरी नियत से दबोच लिया। विरोध करने पर युवती को जातिसूचक गाली देकर अपमानित किया गया तथा पिटाई की गई। कर्मचारी मरियम ने विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को घटना से अवगत कराया।

पीड़ित कर्मचारी ने अपने संगठन को जानकारी दी। ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर, विकासखंड के अन्य पदाधिकारियों के साथ तत्काल शमशाबाद थाना पहुंचे। पीड़ित महिला कर्मचारी की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दिलाई गई। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जांच कर कार्यवाही की जाएगी। ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर के द्वारा जिला अध्यक्ष विमल कुमार जिला महामंत्री रविश कुमार गौतम एवं उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ जिला महामंत्री अरविंद सिंह को प्रकरण से अवगत कराया।

चतुर्थ श्रेणी महासंघ महामंत्री के द्वारा कहा गया यदि पीड़ित कर्मचारी को न्याय प्राप्त नहीं हुआ तो मजबूरन संगठन कार्यवाही करने को बाध्य होगा। बताया गया कि दबंग युवक जबरन अपने दरवाजे पर रोजाना सफाई करवाना चाहता है। उसने महिला कर्मचारी को गायब तक कराने की चेतावनी दी है।

कोटेदार का चयन

थाना कमालगंज के ग्राम नगला भीखा में आज गांव के आरिफ का कोटेदार के लिए निर्विरोध चयन हो गया। गांव के आरिफ के अलावा श्रीमती मीना बेगम शहनाज बेगम सहित चार लोगों ने कोटे के लिए नामांकन किया था। जांच में आरिफ के अलावा अन्य तीनों आवेदन खामियां पाए जाने पर निरस्त कर दिए गए।

error: Content is protected !!