घर में बंधक बनाकर युवती से दुष्कर्म: नगदी जेवरात लेकर बेहोशी हालत में फेंका

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा के ग्राम अर्राहपहाड़पुर निवासी दबंग युवक अरमान ने 10 अप्रैल को 15 वर्षीय युवती को अगवा कर घर में बंद कर लिया। युवती घर से जाते समय 60 हजार रुपए व जेवरात लेकर गई थी। अरमान मोबाइल फोन से यूपी से बात करता था। जानकारी मिलने पर पीड़ित पिता अरमान के घर पहुंचने गया। अरमान व उसके पिता मुख्तियार एवं चांद मियां पुत्र इशाक ने पीड़ित को गालियां देकर अपमानित किया।

यह धमकी देकर भगा दिया कि जो करना चाहते हो कर लेना। पीड़ित पिता घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी देकर घर चला गया। इसी बात से भयभीत परिजनों ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर गुमटी नगला के पास डाल दिया। होश आने पर युवती ने परिजनों को बताया कि अरमान ने जबरन दुष्कर्म किया है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर उक्त लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

error: Content is protected !!