फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों ने मतदाता सूची में सैकड़ों वोटों का फर्जीवाड़ा कर दिया है। नगर पंचायत संकिसा के वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर निवासी राजीव कुमार का गौतम ने जिलाधिकारी से मतदाता सूची में करीब 500 वोटों का फर्जीवाड़ा किए जाने की शिकायत की है। राजीव ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दौरान अंबेडकरनगर वार्ड में मतदाताओं की संख्या 1152 थी।
बोट गायब कर दिए जाने के बाद मतदाताओं की संख्या 535 रह गई है। अंबेडकरनगर के मतदाताओं को अवैध ढंग से वार्ड नंबर 4 शहीद नगर में जोड़ा गया है। वहां मतदाताओं की संख्या बढ़कर 1700 हो गई है। राजीव ने बताया कि मैं ग्राम पंचायत पुनपालपुर के ग्राम इमापुर केसर का निवासी हूं। राजीव ने बताया कि मैंने परसों जिला निर्वाचन कार्यालय से वोटर लिस्ट की सूची निकलवाई तब फर्जीवाड़े की जानकारी हुई।
घपलैबाजी कराए जाने के बारे में पूछे जाने पर राजीव ने बताया कि नगर पंचायत का पिछड़ा वर्ग महिला में आरक्षण हुआ है। इससे पूर्व यह सीट सामान्य थी उस समय अनेकों लोग अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते थे। अब ऐसे लोग सभासद बनकर अपना प्रभाव कायम करना चाहते हैं। राजीव ने बताया की डीएम ने मतदाता सूची को सही करवाए जाने का आश्वासन दिया है। डीएम को किसी विधायक ने भी मतदाता सूची में गड़बड़ी किए जाने की जानकारी दी है।
अनुमान लगाया गया है कि किसी प्रभावशाली व्यक्ति ने मोटी रकम खर्च करके निकाय कर्मचारियों से मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा कराया है। लोगों ने मांग की है कि डीएम को मामले की गहराई से जांच करवा कर दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे भविष्य में कोई मतदाता सूची के साथ खिलवाड़ ना कर सके।