फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अखिल भारती मुस्लिम महासंघ के जिला अध्यक्ष रिजवान अहमद ताज ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अलविदा जुमे की नवाज पर 21 अप्रैल को लोकल अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है। श्री ताज ने डीएम से कहा है कि 21 अप्रैल को कक्षा 1से 8 तक के समस्त परिषदीय, राजकीय सहायता प्राप्त, एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश घोषित करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया जाये।
प्रदेश के सिद्धार्थनगर कानपुर देहात बांदा आदि जनपदों के जिलाधिकारी विद्यालयों मेंअवकाश घोषित कर चुके हैं।
अवकाश में बैंक खोलने का आदेश
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक फतेहगढ़ व कायमगंज के शाखा प्रबंधकों को आदेश दिया है कि वह 16 अप्रैल अवकाश के दिन बैंक की शाखाएं खुली रखें। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अवकाश दिवस में नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। नामांकन प्रक्रिया में नामांकन प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा जमानत धनराशि टेजरी चालान से जमा की जाएगी।