नशेड़ी ने घर के बाहर पत्नी को नाली में डालकर मार डाला: मौका मिलते ही हो गया फरार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नशेड़ी गंगाराम जाटव पत्नी को मार कर घर से फरार हो गया। थाना मऊदरवाजा तहसील के निकट काशीराम कॉलोनी निवासी गंगाराम जाटव शराब का नशा करने का आदी है। गंगाराम बीती रात करीब 8 बजे नशे में घर पहुंचा। 42 वर्षीय पत्नी रीना देवी से विवाद हो जाने पर उसकी पिटाई की। गंगाराम रीना को घर के बाहर घसीट कर ले गया और नाली में उसका सिर डाल दिया सिर के ऊपर ईट से प्रहार किए।

पड़ोस में रहने वाले दामाद विनोद गंभीर घायल सास रीना देवी को डॉक्टर हरिदत्त द्विवेदी के अस्पताल ले गया। डॉक्टर ने रीना को मृत घोषित कर दिया रीना के शव को घर ले जाया गया। बताया गया कि घटना के समय रीना देवी घर में अकेली थी उसके तीन लड़के काम पर गए हुए थे। बेटी दीप्ति ने मीडिया को बताया कि पिता अक्सर शराब पीकर घर आते थे और बेवजह मां के साथ झगड़ा करते थे।

घटना के काफी देर बाद बजरिया चौकी इंचार्ज अमित कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस सीओ व एसपी के आने की सूचना पर सर्तक रही। परिजनों ने घर से भागने वाले गंगाराम की तलाश शुरू कर दी।

error: Content is protected !!