फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) नगर पालिका फर्रुखाबाद अध्यक्ष पद के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की मां श्रीमती सुषमा गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किए जाने से भूचाल आ गया है। टिकट न मिलने से आहत आवेदक व उनके समर्थक भाजपा जिला अध्यक्ष पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। सुषमा गुप्ता को टिकट मिलने पर जबरदस्त हैरानी व्यक्त की जा रही है।
किसी को विश्वास नहीं था कि जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता विरोधियों का पत्ता साफ कराकर अपनी मां को टिकट दिलाने में सफल हो जाएंगे। भाजपा की टिकट न मिलने से समाजसेवी मोहन अग्रवाल एवं भाजपा नेता सुधांशु द्विवेदी एडवोकेट व उनके समर्थक तथा पार्टी समर्थक काफी आहत हैं। जबकि अन्य दावेदार भाजपा की मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी ने जिलाध्यक्ष की शान में सुर मिलाया है। श्रीमती सुषमा गुप्ता की टिकट पर सोशल मीडिया में निम्न प्रकार भड़ास निकाल कर प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही है।
मोहन अग्रवाल आदि-
अकेले अभिमन्यु को चक्रव्यूह में घेर कर मारने वाले कौरवों को भी अपने हश्र का अनुमान नहीं था
राहुल जैन आदि
मोहन भैया जैसे सच्चे निस्वार्थ समाजसेवी के साथ धोखा जनता बर्दाश्त नहीं करेगी हम मोहन भैया के साथ हैं मरते दम तक
राहुल जैन-
समय आने दो जवाब सबको दिया जाएगा बारी सबकी आती है।
सुधांशु दत्त द्विवेदी-
राजनीति नीति नहीं है, अनीति है। न मालूम किन बेईमानों ने उसे राजनीति का नाम दे दिया। नीति तो उसमें कुछ भी नहीं है। राजनीत है: शुद्ध बेईमानी की कला!
सुधांशु द्विवेदी-
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपनी शिकायत जिला प्रभारी संगठन डॉ अरुण पाठक को इस नंबर पर करें
98 07726 850 80049 12140
9415044 343
सुधांशु द्विवेदी-
“कोई बुरा प्रत्याशी केवल इसलिए आपका मत पाने का दावा नहीं कर सकता कि वह किसी अच्छे दल की ओर से खड़ा है. दल के ‘हाईकमान’ ने ऐसे व्यक्ति को टिकट देते समय पक्षपात किया होगा. अतः ऐसी गलती को सुधारना मतदाता का कर्तव्य है.”
– पंडित दीनदयाल उपाध्याय/ पॉलिटिकल डायरी पृष्ठ 151,
11 दिसंबर 1961
सुधांशु द्विवेदी-
मुझे अपनों ने ही लूटा गैरों में कहां दम था मेरी कश्ती वहां डूबी जहां पानी बहुत कम था
सुधांशु दत्त द्विवेदी-
मेरे घर में आग लग गई मेरे घर के चिराग से
सुधांशु दत्त द्विवेदी-
मेरा पेट हाउ मै न देव काहू
सुधांशु दत्त द्विवेदी- फर्रुखाबाद भाजपा जिला अध्यक्ष पूरे जिले में भाजपा को जितायेगा और फर्रुखाबाद नगर पालिका में…
कुशाग्र भदौरिया-
हमारे शहर को एक इंजन झंड हुई गयो…
सोनू दीक्षित-
आज से समाज सेवा बंद फर्रुखाबाद सोनू दीक्षित ने तो पहले ही बोला था
विजय प्रताप सिंह-
नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद नगरपालिका बलि का बकरा कौन बना है?
एडवोकेट राहुल भास्कर
जिला अध्यक्ष रुपेश ने आवेदन जमा सबके करें भेजा सिर्फ अपना
राशिद राहुल जैन आदि-
भंडारा खाने गए चप्पल भी गई पत्तल भी गई
#नगर पालिका
एडवोकेट राहुल भास्कर-
एक अध्यक्ष ने रख ली. एक सांसद के भतीजे को दे दी. दोनों निर्णय निराशाजनक
एडवोकेट वीरेंद्र सिंह कलानी-
मोहन भैया को बीजेपी से टिकट न देकर बीजेपी वालों ने बहुत बड़ी गलती की है और उसका खामियाजा…
राजू गौतम-
हमारे प्रिय जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हमारे छोटे भाई रूपेश गुप्ता जी को बहुत-बहुत बधाई
जनार्दन दत्त राजपूत-
जय हो विजय हो
रमन त्रिवेदी आयुष अवस्थी आदि-
भाजपा प्रत्याशी लंगड़ा घोड़ा उतारा है हार की अग्रिम बधाई जमानत जप्त
एडवोकेट पंकज राजपूत-
दूल्हा फिर हाथ मलते रह गया, सेहरा कहीं और सजेगा नगर पालिका- फर्रुखाबाद
एडवोकेट शिव प्रताप सिंह-
गई भैंस पानी में… नगरपालिका फर्रुखाबाद
मनमोहन ब्राह्मणश्री-
साइकिल ने पकड़ी रफ्तार?
एडवोकेट कोमल पांडे-
लगता है फर्रुखाबाद का दुर्भाग्य कभी शहर की स्थिति को बदलने नहीं देगा!
डीसीपी अग्निहोत्री-
वह यहां की हार का भी नकदीकरण कर लेंगे!
मनमोहन ब्राह्मणश्री
हम लोग हाथी वाले नहीं हैं मायावती की पार्टी को बढ़ावा नहीं दे सकते। विचार करें
विजय प्रताप सिंह-
भाजपा प्रत्याशी को जीत की अग्रिम बधाई! और जीत का पूरा श्रेय जिला अध्यक्ष जी को
विधायक नागेंद्र सिंह राठौर-
फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद से श्रीमती सुषमा गुप्ता जी को प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई
विजय प्रताप सिंह-
बलि का बकरा कौन बना? क्या आप बता सकते हैं?
भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी-
संगठन का निर्णय सर्वोपरि है