पालिका के इओं ने सरकारी रिकॉर्ड फाड़ धमकाने वाले राहुल जैन व साथियों पर दर्ज कराया केस

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर पालिका फर्रुखाबाद के अधिशासी अधिकारी ने सरकारी कार्य में बाधा डालकर विभागीय रिकॉर्ड फाडने वाले वालों के विरुद्ध कोतवाली फतेहगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में छपट्टी निवासी राहुल जैन कर्नलगंज निवासी सचिन कुमार नेकपुर निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ राजू सेंट्रल बैंक तिराहा फतेहगढ़ निवासी मनीष अग्रवाल, प्रमोद बाजपेई, कादरी गेट निवासी सुबोध बाजपेई शीशम बाग निवासी इमरान को आरोपी बनाया गया।

नगर पालिका ने 6 अप्रैल को होडिंग का ठेका गंगा नगर कॉलोनी स्थित नियति ग्राफिक्स फर्म को दिया था। ईओ के आदेश पर नगरपालिका के कर अधीक्षक राजनारायण कमल राजस्व निरीक्षक योगेंद्र, देवेंद्र लिपिक अमित सक्सेना नगर में लगी अवैध होर्डिंग्स को हटाने 20 अप्रैल को फतेहगढ़ चौराहे पर गए थे। वहीं आरोपियों ने नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ नोकझोंक करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सरकारी अभिलेखों को फाड़ कर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली।

यह घटना पुलिस के सामने हुई। विरोध करने के कारण नगरपालिका की टीम बगैर हार्डिंग हटाये वापस लौट गई थी। मालूम हो कि नगर के मोहल्ला छपट्टी निवासी राहुल जैन ने मोहल्ला गंगा नगर कॉलोनी निवासी अरविंद पांडे सत्येंद्र पांडे मोहल्ला बजरिया निवासी अमित सक्सेना उर्फ लालू राजनारायन कमल आदि के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक राहुल जैन सचिन कुमार प्रमोद बाजपेई देव कुमार इमरान आदि की नगर पालिका क्षेत्र में करीब 200 होर्डिंग लगाने हेतु साइड में लगी है। 20 अप्रैल की रात 10 बजे आरोपी अन्य 3 लोगों के साथ जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर फतेहगढ़ चौराहे पर गए। आरोपी, राहुल जैन की साइडों के गाटर व प्रेम उखाड़ कर ले जाने की मंशा से गए थे। इस बात की जानकारी होने पर राहुल जैन साथियों के साथ मौके पर पहुंचे।

विरोध करते हुए कहा कि किसी उच्चाधिकारी के आदेश के बिना हमारी साइडों को नहीं उखाड़ सकते। यह बात सुनकर अरविंद पांडे सत्येंद्र पांडे अमित सक्सेना लालू, राज नारायन अन्य 3 लोगों ने गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि अरविंद पांडे ने अपनी पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी। राहुल जैन ने तुरंत ही घटना की जानकारी सीओ सिटी को दी सीओ के निर्देश पर पहुंची पुलिस फोर्स ने कार्यवाही को रुकवाया। इसके बाद आरोपी राहुल जैन को जान से मारने एवं अवैध रूप से वसूली करने की धमकी देकर चले गए।

error: Content is protected !!