सुधांशुदत्त द्विवेदी, रूपेश गुप्ता को नहीं मानते चुनावी मुकाबले में, कार्रवाई की कर दी मांग

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता को नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए मां को टिकट दिलाने का विरोध और बढ़ता जा रहा है। पत्नी के लिए टिकट का आवेदन करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता सुधांशु द्विवेदी ने जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता आदि जिम्मेदार पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधि के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।

उनका बसपा प्रत्याशी श्रीमती वत्सला अग्रवाल व पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज अग्रवाल के साथ वायरल फोटो साफ संकेत देता है कि श्री द्विवेदी पार्टी के फैसले से कितना नाराज हैं और भविष्य में क्या कर सकते हैं। श्री द्विवेदी ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट में नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष से सवाल किया है जिला अध्यक्ष के द्वारा लिए गए आवेदन पत्र कूडेदान में क्यों फेंके गए।

उन सभी आवेदनों को किस आधार पर अस्वीकृत कर दिया गया। स्वयं बिना आवेदन किए किए हुए ही नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद से टिकट पा गए। संगठन को इसकी भी जांच करनी चाहिए इनसे आवेदन करने वाले कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष व्याप्त है। प्रत्याशी चयन के लिए क्या नियम बनाए गए थे उनका भी अनुपालन नहीं किया गया।

वरिष्ठता को भी नजरअंदाज किया गया सामाजिक शब्द जनता से जुड़ाव जनता में लोकप्रियता का कोई ख्याल नहीं रखा गया न ही सर्वे को कोई महत्व दिया गया। जिले का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि प्रत्याशी को प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है तथा सेटिंग हो जाने की भी बात कही जा रही है। उन्होंने सांसद मुकेश राजपूत की ओर इशारा करते हुए कहा है कि संगठन के जो भी पदाधिकारी अपने परिवारी जनों को स्थानीय निकाय निर्वाचन में चुनाव लड़ा रहे हैं उन्हें तत्काल पद मुक्त किया जाना चाहिए।

उनके स्थान पर नए व्यक्तियों को जिम्मेदारी सौंपी जाए। श्री द्विवेदी की इस टिप्पणी पर अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया पर कहा है कि घर को पस्सैया अंधेरिया रात। जबकि शोभित अशोक अग्निहोत्री ने कहा है कि, सही कहा आपने अच्छी खासी सेटिंग हुई है। रामानंद मिश्रा का कहना है कि मतगणना के पश्चात दायित्व से मुक्त कर दिया जाएगा। राहुल वर्मा ने लिखा है दादा मेरा वोट भाजपा के खिलाफ जिनको राजनीति कोई जानकारी नहीं उनको कैसे वोट देगी जनता।

नीलेश दीक्षित ने कहा है कोई बात नहीं 5000 बस। व्यापारी नेता विनय अग्रवाल ने जिलाध्यक्ष की खिंचाई करते हुए कहा है कि सबका साथ अपना विकास… तुम्हारा आवेदन फेल हमारा बिना आवेदन पास।

error: Content is protected !!