सांसद एवं विधायकों ने पूर्व पालिकाध्यक्ष के भ्रष्टाचार को उजागर किया: खाली रही कुर्सियां

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सामने फर्रुखाबाद नगरपालिका के पूर्व अध्यक्षों के भ्रष्टाचार को उजागर किया गया। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि मौसम खराब होने के कारण डिप्टी सीएम को जल्दी कन्नौज जाना है। उन्होंने बसपा समर्थक पालिका अध्यक्षों के द्वारा नगर पालिका मैं किए गए भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए कहा कि नगरपालिका को नर्क बनाया गया।

गलियों व नाले की सफाई नहीं की गई विद्युत की जर्जर लाइनों के कारण स्ट्रीट लाइट के अभाव में शहर में अंधेरा रहा। नगर में आवारा पशुओं की भरमार रही सीसी व डामर रोड तोड़कर कमाई करने के लिए इंटरलॉकिंग की गई। एक ही परिवार के द्वारा पालिका पर कब्जा कर लेने के कारण भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया। उन्होंने भाजपा के चेयरमैन वाली कायमगंज कमालगंज एवं शमशाबाद टाउन एरिया के बेहतर कार्यों की प्रशंसा की।

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कार्यक्रम में आने के लिए श्री मौर्य का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि विरोधी अमीर होने के कारण लंबी गाड़ी से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जिनके कार्यकाल में नल से पानी नहीं आया। जबकि रूपेश गुप्ता स्कूटी से चुनाव प्रचार कर सादगी व सरलता की मिसाल कायम कर रहे हैं। निकाय चुनाव संयोजक प्रभात अवस्थी ने कहा की पहली बार नगरपालिका के 42 वार्डों में भाजपा के सभी वार्डों में प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं जो इतिहास बदलेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी प्रभावशाली नहीं है लेकिन प्रत्याशी सभी के दिलों में राज करता है। उन्होंने चुनाव में धनबल का प्रयोग होने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं का सैलाब बिना जाति पात देखें कमल के फूल पर मोहर लगाकर प्रत्याशी की धनबल की कमजोरी को दूर कर देगा। भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि भाजपा ने अभी तक एक नगर पालिका व तीन टाउन एरिया में चुनाव जीता।

पार्टी 6 माह से बूथ स्तर पर तैयारी कर रही है नगर पालिका में एक ही परिवार बालों ने 15 साल में नगर में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसका नाम लिया जा सके। विकास के नाम पर धन को भ्रष्टाचार के नाले में डाला। उन्होंने भाजपा शासित नगर पालिका एवं टाउन एरिया के कार्यों की प्रशंसा की श्री शाक्य ने जिले के निकाय चुनाव में एमपी एमएलए के अलावा मुख्यमंत्री योगी की भी प्रतिष्ठा को दांव पर लगा बताया।

उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अगुवाई में जिले की सभी नगरपालिका व निकायों में भाजपा चुनाव जीतकर श्री मौर्य को सम्मान दिलाएगी। विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने भारत माता की जय का नारा लगाते हुए कहा कि इतनी जोर से नारा लगाओ कि आवाज शहर तक जानी चाहिए। पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार एवं पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव राजपूत ने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

संचालक मेजर सुनील द्विवेदी ने संबोधन के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता को बुलाया गया और कंपिल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नवनीत पांडे को तैयार रहने को कहा गया। श्री गुप्ता के न उठने पर नवनीत पांडे ने विचार व्यक्त किए। श्री पांडे ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सभी प्रत्याशियों श्रीमती शेफाली गुप्ता प्रत्याशी श्रीमती अनुपम राजपूत के पति राहुल राजपूत आदि के नाम लेकर उन्हें मंच के पास आने को कहा।

श्री पांडे ने बताया कि सभी नगर पंचायतों से अलग-अलग जाति के लोग प्रत्याशी हैं सभी लोग एक दूसरे को अपनी जातियों के वोट दिलवाकर सभी प्रत्याशियों को चुनाव जितवा सकते हैं। खाली रही कुर्सियां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर अधिक भीड़ नहीं पहुंची उनके संबोधन के दौरान अनेकों कुर्सियां खाली रहे कुर्सी खाली होने के कारण पुलिस वाले कुर्सी पर बैठकर मोबाइल चलाते रहे।

जनसभा स्थल पर दर्जनों छोटे बच्चे मौजूद रहे जो हेलीकॉप्टर को देखने आए थे और कुर्सियों को खाली देखकर बैठ गए। पड़ोसी मोहल्ला बीबीगंज निवासी जागेश्वर शाक्य के पुत्र वरुन ने बताया कि मैं 6 दोस्तों के साथ हेलीकॉप्टर देखने आया हूं। जनसभा स्थल पर पड़ोसी गांव भोपत नगला निवासी लाल बनियान में बैठे रहे ऐसे युवक ने बताया कि वह बूथ अध्यक्ष है।

यदि डिप्टी सीएम निर्धारित समय पर पहुंच जाते तो वह एक तिहाई खाली कुर्सियां देखकर बहुत चक्के रह जाते। कुर्सियां खाली देखकर मंचासीन लोग चिंतित दिखे। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि सामने वाला गेट खोलिए उन्हें बताया गया इस गेट की चाबी नहीं है। तब श्री द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मंदिर की ओर खड़े लोगों को लाकर बैठाये।

जब डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर पहुंचा तब सैकड़ों लोग जनसभा स्थल पहुंचे इसके बावजूद कुर्सियां नहीं भर सकी। पड़ोसी गांव के अनेकों बच्चे हेलीकॉप्टर देखने पहुंचे थे सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई थी।

error: Content is protected !!