फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ सपा नेता महेंद्र कटियार बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण गौतम, बसपा की टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ने वाले राहुल कुशवाह आदि ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सामने भाजपा में शामिल हो गए। वरिष्ठ सपा नेता महेंद्र कटियार का पूरा कुनबा भाजपा में चला गया है।
श्री कटियार के भाई मंजेश कटियार एडवोकेट पूर्व तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, दूसरे भाई अखिलेश कटियार पूर्व ब्लॉक बढ़पुर के उप प्रमुख उनके पुत्र कुलदीप कटियार व गुरदीप कटियार पूर्व सभासद माधुरी कटियार ने सपा को अलविदा कह दिया है। छात्र नेता एवं जिला पंचायत सदस्य के पति आदित्य कुमार राठौर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश वर्मा, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम वाल्मीकि भाजपा में शामिल हो गए हैं।
मालूम हो कि सपा नेता महेंद्र कटियार ने पुत्र वधू के लिए नगर पालिका अध्यक्ष पद की सपा से टिकट मांगी थी इससे पूर्व उन्होंने विधानसभा के चुनाव में भी स्वयं के लिए आवेदन किया था टिकट न मिलने पर श्री कटियार ने सपा छोड़ दी थी और बसपा के जिला अध्यक्ष विजय कटियार को बसपा की टिकट पर सदर विधानसभा से चुनाव लड़ आया था सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने श्री कटियार को नगर पालिका अध्यक्ष पद का टिकट दिलाने का वादा कर पुना सपा में शामिल कर लिया था।
श्री कटियार ने सभी चुनावों में सपा की काफी मदद की लेकिन पार्टी ने उनके योगदान एवं काबिलियत पर कभी कोई ध्यान नहीं दिया। आगामी चुनाव में अमृतपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक सुशील शाक्य को काफी फायदा होगा उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह यादव जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव सचिन यादव एवं बसपा प्रत्याशी राहुल कुशवाहा अब कमल का फूल खिलाएंगे।