केशव प्रसाद मौर्य बोले: प्रत्याशी को वोट के साथ नोट देकर चुनाव प्रचार भी करो, माता रानी का आशीर्वाद लिया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज यहां कहा है कि गरीब भाजपा प्रत्याशी को वोट के साथ नोट भी दो और चुनाव प्रचार भी करो। श्री मौर्य ने आज यहां गुरुगांव देवी मंदिर के निकट फर्रुखाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती सुषमा गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भारत माता के जयकारे के साथ भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं चुनाव जीतने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में आना चाहता था।

लेकिन मां की कृपा ने मुझे बुला लिया है उन्होंने कमल के फूल वाले भाजपा प्रत्याशियों को वोट देकर चुनाव जिताने की जोरदार अपील की। सभी प्रत्याशियों के साथ ही मंचासीन सांसद व विधायकों के नाम लिए। श्री मौर्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में कमल का फूल खिल रहा है तो यहां पीछे कैसे रह जाएगा। मैं आगे रहने की प्रार्थना करने आया हूं। उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता को इंगित करते हुए कहा कि गरीब प्रत्याशी को वोट के साथ नोट भी देना।

यह चुनाव गरीबी व अमीरी के बीच का है उन्होंने गरीब रूपेश गुप्ता के चुनाव की तुलना चाय वाले से बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की। श्री मौर्य बोले कि जब यहां डबल इंजन की सरकार है तो ट्रिपल इंजन की भी सरकार बनाओ। उन्होंने मतदान के लिए मात्र 7 दिन का कम समय होने पर कार्यकर्ताओं से स्वयं प्रत्याशी बनकर चुनाव प्रचार करने एवं आम जनता से वोट के रूप में कर्ज मांगने की सलाह देते हुए लोगों से हाथ भी उठवाये।

डिप्टी सीएम ने सपा सरकार में गुंडागर्दी का उल्लेख करते हुए कहा कि सपा की साइकिल पंचर हो गई है अब तुम लोग टायर व ट्यूब भी गायब कर दो। खराब मौसम की बात करते हुए कहा कि मुझे दूसरी जनसभा के लिए जाना है यह बात सुनते ही भीड़ जाने लगी। श्री मौर्य ने कहा कि मैं चुनाव जीतने के बाद यहां आने बात का वायदा कर रहा हूं।

मंच पर सांसद मुकेश राजपूत विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी सुशील शाक्य नागेंद्र सिंह राठौर जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुषमा गुप्ता प्रभात अवस्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने किया। जिला प्रभारी अरुण पाठक के कहने पर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने मंच संचालन की शुरुआत की थी सदर विधायक बाद में पहुंचे। श्री मौर्य 3.08 बजे मंच पर पहुंचे और 3.25 बजे तक विचार व्यक्त किए।

जबकि उनके आने का कार्यक्रम 2.15 बजे का तथा जाने का कार्यक्रम 2.45 बजे का था था। विलंब हो जाने के कारण 45 मिनट के बजाय मात्र 17 मिनट ही बोले। इससे पूर्व मंच पर सभी प्रत्याशियों को बुलाया गया था प्रत्याशी श्रीमती अनुपम राजपूत की जगह उनके पति राहुल राजपूत पहुंचे। डिप्टी सीएम के पहुंचने से पहले भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य मोनिका यादव मंच पर पहुंचे। मंच पर पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक कुलदीप गंगवार पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूदेव राजपूत दिनेश कटियार आदि लोग मौजूद रहे।

देवी मां का आशीर्वाद लिया

सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने चुनाव जिताने के लिए देवी मां का आशीर्वाद लिया। श्री मौर्य को हेलीपैड पहुंचने पर अवगत कराया गया कि यहां माता रानी का प्राचीन मंदिर है। यह बात सुनते ही श्री मौर्य ने दर्शन करने की इच्छा जताई। मंदिर के प्रबंधक अशोक रस्तोगी एवं भाजपा नेता रूपेश गुप्ता ने पहले से ही पूजन कराने की व्यवस्था करा रखी थी।

मंदिर के पुजारी कैलाश ने पूजन कराने के बाद मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को आरती करवायी। पुजारी ने देवी मां की ओर से भाजपा नेताओं को आशीर्वाद देते हुए माता रानी की चुनरी उड़ाई। इस दौरान डिप्टी सीएम ने पूरे प्रदेश में भाजपा का परचम लहराने एवं जिला अध्यक्ष ने जिले के सभी प्रत्याशियों के चुनाव जीत जाने की देवी मैया से मांग की। इस दौरान समाजसेवी मोहन अग्रवाल भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!