फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) संकिसा टाउन एरिया अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनुपम राजपूत के लिए अलीगंज के विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने व्यापक चुनाव प्रचार किया। विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने भाजपा युवा नेता राहुल राजपूत के साथ ग्राम अर्जुनपुर हमीरपुर एवं सिठौली गांव की खाक छानकर भाजपा प्रत्याशी अनुपम राजपूत के लिए वोट मांगे।
गांव वालों ने भाजपा प्रत्याशी को वोट देने का वादा किया। चुनाव प्रचार के दौरान मंडल अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, बदन सिंह लोधी, मुन्ना राजपूत आदि लोग साथ रहे।
श्रीमती किताबश्री का प्रचार
संकिसा नगर पंचायत अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती किताबश्री राजपूत के लिए समर्थकों ने व्यापक जनसंपर्क किया। डॉक्टर विनीत राजपूत , सुगर सिंह, कामता प्रसाद, रमेश कुमार, उमेश सिंह, अनिल कुमार, अजयवीर सिंह ,आदेश राजपूत, कौशल, रोहिताश , अरविंद, समर पाल , रमेश कुमार,कौशल राजपूत, विमल राजपूत आदि आदि लोगों को टीम चुनाव प्रचार के लिए निकले।
जिन्होंने सिठौली, नगला बल्लम वार्ड महाराणा प्रताप नगर प्रेमपुर वार्ड सर्वोदय नगर पमर खिरिया वार्ड सुभाष नगर, श्योगनपुर वार्ड श्यामनगर अर्जुनपुर वार्ड महारानी लक्ष्मीबाई नगर ,शास्त्री नगर में प्रत्याशी श्रीमती किताब श्री के चुनाव चिन्ह जीप के लिए वोट मांगे। ग्रामीणों ने चुनाव चिन्ह जीप को वोट देने का आश्वासन दिया।