फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के चेयरमैन डा0 जितेन्द्र सिंह यादव के समाजसेवी कार्यों की श्रंखला में नि:शुल्क परीक्षण एवं मुफ्त आपरेशन शिविर व आधे दामों पर औषधि उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कालेज के शिविर लगवाया है। शिविर में रजिस्टे्रशन शुरु हो गये है।
मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि शिविर में नि:शुल्क ओपीडी होगी, मुफ्त आपेरशन, अल्ट्रासाउंड कराये जायेंगे आधे मूल्यों पर औषधियां उपलब्ध करायी जायेगी। शिविर में पित्त की थैली में पथरी, हार्निया, हाईड्रोसील, भगंदर, पाइल्स, खतना के आपरेशन किये जायेंगे। गुर्दे की पथरी, अपेंडिक्स, नसबंदी के बाद कटी हुई नस को जोडऩा, शरीर का बाहर निकलना, हृदय रोग, डायबटिज, बीपी, पेशाब के रास्ते का सिकुडऩा जैसे रोगों का इलाज किया जायेगा।
इसके साथ ही मानसिक रोग, मिर्गी दौरा आना, पेट से संबंधित बीमारियों, बच्चेदानी की रसौली, स्तन गांठ, अंडाशय की गांठ, बांझपन का इलाज, बच्चेदानी का आपरेशन, बार-बार गर्भपात होना, सफेद पानी आना का आपरेशन होगा। मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल की निदेशक डा0 अनीता रंजन के निर्देशन में मेजर डा0 रोहित तिवारी व डा0 ए0के0 खान इलाज करेंगे।
संबंधित रोगों से पीडि़त रजिस्टे्रशन कराने के लिए लिए फोन नम्बर ७४०८४३४१६२ तथा ७९०५४८९७४८ पर सम्पर्क कर सकते है। शिविर 15 दिन के लिए निर्धारित किया गया है और जैसा रिस्पांस मिलेगा वैसे-वैसे उसके आधार पर शिविर की अवधि को आगे बढ़ाया जायेगा।