मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) समाजसेवी बृजेश दुबे ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा के लिए वोट मांगे। मोहम्मदाबाद में टाउन एरिया अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी रशीद अहमद सिद्धकी के लिए बृजेश दुबे ने आज अंबेडकर नगर गांधीनगर अवंती बाई नगर में पूरी ताकत झोंक कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद लिया।
बृजेश दुबे ने कांग्रेस प्रत्याशी के साथ लोगों से कहा कि अगर आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो नगर पंचायत की तस्वीर बदल दूंगा लोगों को लगेगा कि वह खुद चेयरमैन है। इस चुनाव में सभी जाति धर्म एवं वर्ग के लोगों का आशीर्वाद कांग्रेस प्रत्याशी के साथ है। वही वार्ड के निवासियों को यह लगने लगा है कि नगर पंचायत में कांग्रेस की जीत पक्की है बृजेश दुबे ने महिलाओं एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
भ्रमण कार्यक्रम में चंद्रपाल वर्मा ओमपाल वर्मा नंदू वर्मा राकेश वर्मा सत्यदेव वर्मा हरनाथ वर्मा संदीप दुबे गुड्डी भदोरिया रामबाबू जाटव हरिश्चंद्र हरिश चंद सोलंकी रामकिशन चौहान सुनील खटीक अवधेश मिश्रा धीरज श्रीवास्तव सुधांशु चतुर्वेदी सलीम गफारी अंकुर जाटव सहित सैकड़ों समर्थक बृजेश दुबे के साथ रहे। चुनाव प्रचार के दौरान अवंती बाई नगर भाजपा के सभासद प्रत्याशी एवं अन्य भाजपा सभासद प्रत्याशी कश्मीर पाल ने भी बृजेश दुबे को आशीर्वाद दिया है।