चुनाव चिन्ह जीप पर वोट डलवाने वालों ने गांव की खाक छानी: कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) टाउन एरिया संकिसा अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती किताबश्री राजपूत के चुनाव चिन्ह जीप पर वोट डलवाने वालों ने पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार किया है। प्रत्याशी के पति पूर्व प्रधान राकेश कुमार राजपूत ने आज बंटू राठौर राधेश्याम राठौर कृष्णा राठौर उमेश राजपूत आदेश राजपूत आज ग्रामीणों के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले।

सभी लोगों ने ग्राम संकिसा बसंतपुर एवं अर्जुनपुर की गलियों में जाकर चुनाव चिन्ह जीप का व्यापक चुनाव प्रचार किया। ग्रामीणों को बताया गया की बाहरी प्रत्याशी काम नहीं आएगा। घर की श्रीमती किताब श्री के चुनाव जीत जाने पर दलाली करने वालों का धंधा बंद हो जाएगा। क्षेत्र में चारों ओर विकास की गंगा बहेगी।

कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार

मोहम्मदाबाद। समाजसेवी बृजेश दुबे ने नगर के अंबेडकरनगर कबीर नगर ने कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद रसीद अहमद सिद्दीकी के लिए वोट मांगे एवं चुनाव जीतने के पश्चात प्रत्येक वार्ड में समुचित विकास कराने का वायदा किया। बृजेश दुबे ने कहा कि 5 वर्ष पूर्व मैं चुनाव लड़ा था आप लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ रहा परंतु दुर्भाग्यवश मैं 400 वोटों से चुनाव हार गया।

परंतु हारने के बाद भी मैंने समाज सेवा नहीं छोड़ी और आगे भी समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहूंगा। उन्होंने कहा की इन 5 वर्षों में जिसकी जैसी भी मदद हो सकती थी हमने की और आगे भी करता रहूंगा। आप लोग इस बार वोट रूपी अपना आशीर्वाद दीजिए एवं कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाइये। जन सम्पर्क कार्यक्रम में अजीत दीक्षित पवन गुप्ता सोनू शुक्ला सुनील कठेरिया जय वीरपाल सचिन श्रीवास्तव।

कासिम मंसूरी लक्की शर्मा सुनील खटीक अवधेश मिश्रा धीरज श्रीवास्तव सुधांशु चतुर्वेदी चंद्रपाल वर्मा धीरज सिंह नारायण दुबे गुड्डे भदोरिया फैज उल्ला खान शहाबुद्दीन नवाब खान मोहम्मद कासिम आदि सैकड़ों लोग बृजेश दुबे के साथ रहे।

error: Content is protected !!