प्रत्याशी राजबेटी शंखवार के जनसंपर्क में दिखे शस्त्रधारी पर केस दर्ज: प्रत्याशी खाकी का उत्पीड़न

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर पंचायत कमालगंज अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती राजबेटी संखवार के चुनाव प्रचार में देखे गए असलाहधारी के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। विरोधी लोगों ने इस मामले में आलाधिकारियों से श्रीमती राजबेटी संखवार की शिकायत की। जब अधिकारियों ने थाना पुलिस से जानकारी मांगी तो पुलिस ने तुरंत ही असलाहधारी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

मालूम हो की प्रत्याशी राजबेटी ने सुरक्षा के लिए लखनऊ की एजेंसी से करीब आधा दर्जन कमांडो ड्रेस वाले बाउंसर भाड़े पर लिए हैं। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बाउंसर देने की मंजूरी दी है। कमालगंज सर्किल के सीओ एवं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बीती मध्य रात के समय प्रत्याशी के घर गई। पुलिस ने राइफलधारी व बाउंसर रखने के मामले में संखवार दंपत्ति से पूछताछ की। तब पुलिस को एडीजी के आदेश की छायाप्रति दी गई।

बताया गया है कि प्रत्याशी राजबेटी ने परसों पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर जान माल की सुरक्षा किए जाने की फरियाद की थी। उन्होंने पुलिस को अवगत कराया की बीते चेयरमैनी के चुनाव के दौरान उनके साथ बदसलूकी कर पति व बच्चों की पिटाई की गई थी। प्रत्याशी राजबेटी संखवार को परसो शाम ही थाने से सुरक्षा के लिए एक राइफलधारी सिपाही दिया गया है।

चर्चा है कि चुनाव में राजबेटी संखवार की मजबूत स्थिति के कारण उन पर खाकी द्वारा प्रताड़ित कराया जा रहा है। बीते दिन कांग्रेसी नेताओं द्वारा समर्थन देकर चुनाव प्रचार किए जाने से विरोधियों में खलबली मची है। यह पुलिस की नाकामयाबी  है कि नगर में कोई व्यक्ति राइफल लेकर खुलेआम घूम रहा है और पुलिस उसे पकड़ नहीं रही है।

error: Content is protected !!