भाजपा नेता विजय गुप्ता के धुआंधार प्रचार से भाजपा प्रत्याशी शैफाली का खिलने लगा कमल का फूल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) टाउन एरिया शमशाबाद अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शैफाली गुप्ता के जबरदस्त चुनाव प्रचार से उनका कमल का फूल खिलने लगा है। भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता ने शैफाली को चुनाव जिताने के लिए पूरी ताकत लगा ली है। विजय गुप्ता ने आज उमेश गुप्ता शशांक रस्तोगी अनिल रस्तोगी मोहन रस्तोगी सुगंध गंगवार आदि।

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दाऊद गिरा इमादपुर मोहल्ला दुबे मोहल्ला चौहट्टा पलिया मुबारकपुर आदि गांव में शैफाली गुप्ता के लिए वोट मांगे। मोहल्ले वालों ने कमल के फूल पर वोट देकर शैफाली गुप्ता को चुनाव जिताने का वादा किया।

व्यापारियों ने माहौल बनाया

सैकड़ों व्यापारियों ने आज बाइक जुलूस निकालकर श्रीमती शैफाली गुप्ता के कमल के फूल का जबरदस्त प्रचार किया है। वाहनों का जुलूस भाजपा चुनाव कार्यालय ब्लॉक रोड से शुरू होकर अलेपुर मुबारकपुर पलिया काजी नगला चौहट्टा जटपुरा जटपुरा इमादपुर होकर सिकंदरपुर में समाप्त हुआ।

वाहन जुलूस में मोहन रस्तोगी राकेश गुप्ता आलोक भारद्वाज गौरव राठौर अनिल रस्तोगी महेश रस्तोगी आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे। आधा सैकड़ा बाइको के काफिले ने करीब 6 किलोमीटर इलाके में कमल के फूल की धाक जमा दी।

सांसद ने किया प्रचार

राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद ने आज कहार बाहुल्य ग्राम महमदपुर थमरई में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शैफाली गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के लिए वोट मांगे। इस दौरान भाजपा नेत्री डॉ रजनी सरीन ने भी भाजपा प्रत्याशी को चुनाव जिताने की अपील की।

इस दौरान प्रत्याशी शैफाली गुप्ता पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता जिले के महामंत्री सुनील रावत, मंडल अध्यक्ष राम लखन गुप्ता श्याम मिश्रा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने राजसभा सदस्य बाबूराम निषाद एवं विजय गुप्ता का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

विधायक ने भी लगाई ताकत

बीते दिनों भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने ग्राम इमादपुर जटपुरा बाग मोहल्ला एवं मझली हवेली मैं नुक्कड़ सभाएं करके भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जबरदस्त माहौल बना चुके हैं। पूरे क्षेत्र में कमल के फूल की धूम मचाने से भाजपा की स्थिति बहुत मजबूत हो गई है। मालूम हो कि भाजपा नेता की मां श्रीमती कृष्णा देवी गुप्ता निवर्तमान चेयरमैन है।

इससे पूर्व स्वयं विजय गुप्ता टाउन एरिया के अध्यक्ष रह चुके हैं। मधुर स्वभाव होने व विकास कार्य कराए जाने के कारण विजय गुप्ता को जनता ने दो बार टाउन एरिया अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाया है और अब तीसरी बार बैठाने की तैयारी शुरू कर दी है।

गद्दारी की चर्चा

टाउन एरिया क्षेत्र में एक गद्दार व्यक्ति ने रुपए लेकर पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा है जिसकी क्षेत्र में जबरदस्त आलोचना की जा रही है। चालाक शातिर व्यक्ति दोस्ती के नाम पर रुपए उधार लेकर हड़प जाता है। एक अपराधी प्रवृति के व्यक्ति को भी चेयरमैन पद का टिकट दिया गया है।

error: Content is protected !!