फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) करोड़ों कीमती जमीन के फर्जीवाड़े में विधायक की भी हिस्सेदारी है। थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने एसपी के आदेश पर थाना अमृतपुर के ग्राम बदनपुर निवासी राजकुमार की पुत्री आरती की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें ग्राम गौटिया निवासी अरुण प्रताप त्रिवेदी पुत्र रामबरन, स्वदेश त्रिवेदी कोतवाली फतेहगढ सिविल लाइन मड़ैया निवासी बृजेश कुमार बाजपेई पुत्र श्रवण कुमार लेखपाल प्रवेश तोमर एवं दो अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है।
आरती थाना मऊदरवाजा के ग्राम नूरपुर में गाटा संख्या 36 करोड़ों रुपए की जमीन की स्वामी थी। नामजद आरोपियों ने उक्त भूमि खरीदने के लिए आरती से एक करोड़ 95 लाख रुपयों में सौदा किया और ब्याने में 24 लाख रुपए आरती के खाते में डाले गए। आरती को इकरारनामा के लिए 20 मार्च 2018 को सुबह तहसील में बुलाया गया आरती के अनपढ़ होने के कारण आरोपियों ने छल कपट व धोखाधड़ी करके स्वदेश त्रिवेदी व अरुण बाजपेई के नाम बैनामें करा लिए।
18 नवंबर 2022 को जब अरुण त्रिवेदी लेखपाल और पुलिस बल द्वारा कब्जा करने खेत पर पहुंचे। तब आरती को पता चलाकर पूरी जमीन के बैनामें कराए गए हैं। आरती ने 12 दिसंबर 22 को कचहरी गई तब अरुण त्रिवेदी व उनके दो साथियों ने आरती को रोक लिया और उससे पूछा कि यहां क्या करने आई हो। आरती ने बताया कि तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखाने आई हूं तुमने इकरारनामा के बहाने बैनामा करा लिया है।
अरुण ने आरती को गाली देते हुए कहा कि तू मेरा क्या कर पाएगी इस जमीन में विधायक जी का भी पैसा लगा है तथा उनकी भी हिस्सेदारी है। मैं तुझे व तेरी बेटी को घर से उठवा लूंगा स्वदेश ने साथी भदोरिया से कहा किस को मारो। आरती को गाली गलौज कर धमकाया गया आरती कोतवाली फतेहगढ़ रिपोर्ट दर्ज कराने गई। पुलिस ने ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की आरती ने एसपी से गुहार लगाई कि इन भू माफियाओं से मुझे मेरी जमीन वापस कराई जाए अथवा मेरा बचा हुआ रुपया दिलाया जाए।
मालूम हो यारों की लेखपाल प्रवेश कुमार रेप के मामले में जेल में है।
शिक्षक की पिटाई
थाना मऊदरवाजा के ग्राम नगला समाधान निवासी शिक्षक बृजेश कुमार यादव ने गांव के हमलावर सत्यराम व उनके बेटे आलोक अमित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। शिक्षक बृजेश सुबह 8.30 बजे प्रशिक्षण के लिए सेंट एंथोनी स्कूल फतेहगढ़ जा रहे थे। रास्ते में आरोपियों ने बृजेश को घेर लिया और उनकी डंडो से जमकर पिटाई की। गंभीर चोटें आने पर बृजेश भाग का रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गया। उसी दौरान हमलावर बृजेश के घर गए और मकान में तोड़फोड़ कर महिलाओं एवं लड़कियों के साथ अभद्रता कर हाथापाई की।
मालूम हो कि बृजेश ब्लाक शमशाबाद के ग्राम अमलैया आशानंद में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है उसकी चुनाव में ड्यूटी लगी है।