एसडीएम पर आवास से कमोड टोटी आदि सामान चोरी करने का आरोप: कर्नल ने दी तहरीर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) उप जिलाधिकारी जैसे उच्चाधिकारी के द्वारा आवाज से कमोड टोटी आदि सामान चोरी किए जाने का मामला चर्चा का विषय बना है। पुलिस की अधिकारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की हिम्मत नहीं हो रही है। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल रविंद्र सिंह ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली फतेहगढ़ में तहरीर रिसीव कराई है।

घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को भी कार्यवाही के लिए दी है। अवकाश प्राप्त कर्नल रविंद्र सिंह ने कोतवाली फतेहगढ़ इंस्पेक्टर को अवगत कराया है कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी का अधिकृत आवास कार्यालय कैंपस के अंदर है। आवास खाली होने के कारण उप जिलाधिकारी सदर संजय सिंह अस्थाई रूप से इस आवास में निवास कर रहे थे। मैंने विभागीय कार्यभार ग्रहण कर लिया और अधिकृत आवास भी संजय सिंह से खाली करा लिया है।

संजय सिंह अधिकृत सरकारी आवास में स्थानांतरित हो गए हैं लेकिन संजय सिंह जाते समय जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आवास से निम्नलिखित सरकारी संपत्ति की चोरी कर ले गए हैं। जिसमें आवाज के अंदर समस्त इलेक्ट्रिकल वायरिंग एवं इलेक्ट्रिकल फिटिंग्स, समस्त जलापूर्ति फिटिंग्स, सभी वासवेसिंग, सभी कमोड सीट, बाथरूम के दरवाजे, इलेक्ट्रिक मीटर एवं समर का स्टार्टर, ग्राउंड फर्स की इंटरलॉकिंग टाइल्स, सभी ओवरहेड टैंकी, टोटी पाइप लाइन के साथ, गार्डन की ईंटें शामिल है।

यदि और कोई व्यक्ति किसी के खिलाफ इस तरह के सामान चोरी की तहरीर देता तो पुलिस तुरंत ही रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर चुकी होती लेकिन हाई-फाई मामला होने के कारण पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से बच रही है जिलाधिकारी को इस संगीन मामले की रिपोर्ट दर्ज करवा कर कड़ी कार्यवाही करवानी चाहिए पुलिस अधीक्षक को भी कर्नल रविंद्र सिंह की शिकायत को गंभीरता से लेना चाहिए।

कर्नल रविंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि एसडीएम ने आवास खाली करने के लिए मुझ आर्मी वाले को 5 माह तक परेशान किया। पूर्व में एसडीएम विजेंद्र सिंह रहते थे तब आवास में फिटिंग थी। यदि एसडीएम संजय सिंह ने नया सामान लगवाया तो उन्होंने पुराना सामान क्यों निकाला। यदि नया सामान ले जाना था तो पुराना सामान लगवाना चाहिए था। इतना नीचे जाकर शायद ही किसी अधिकारी ने काम किया हो वह अधिकारी लायक नहीं है।

कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर सचिन कुमार सिंह ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

error: Content is protected !!