फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) किसान दिवस पर किसानों की समस्याओं के निस्तारण की खानापूर्ति की संभावना जताई गई थी। और ऐसा ही आज की बैठक में हुआ है। कृषक शिव प्रताप सिंह चौहान ने सरकारी व्यवस्था की पोल खोलते हुए बताया कि सहकारी आलू खरीद केंद्र पर किसी भी किसान के आलू की खरीददारी नही की गई। मंडी पर ग्रेडिंग मशीन उपलब्ध नहीं है।
जिले की मंडी में मूंगफली क्रय केंद्र के खुलवाय जाने की मांग की गई। किसानों ने अधिक बिजली के बिल आने की शिकायत की। किसानों ने ब्लॉक कार्यालयों पर मृदा परीक्षण कराये जाने व मंडी में नीलामी के द्वारा आलू की खरीददारी कराने का सुझाव दिया। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जहानगंज इलाके में विद्युत की आपूर्ति ना होने का रोना रोया। जिले में आवारा जानवरों के द्वारा फसलों को चौपट किए जाने की समस्या जोरदारी से उठाई गई।
उप कृषि निदेशक ने किसानों को अवगत कराया की 22 मई से 10 जून तक ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एकांत लगाएं जाएंगे किसान इन कैंपों से लाभ उठाएं। बैठक में की समस्या का कब तक समाधान किया जाएगा इस बात का कोई संकेत तक नहीं दिया गया।
जिलाधिकारी संजय सिंह कैटल सैंड के सत्यापन के लिए जिला विकास अधिकारी को 15 दिनों के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को विभागीय समस्याओं गंभीरता से दूर कराने की हिदायत दी।
आगामी बैठक में अपर जिलाधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट अधिशासी अभियंता जल निगम आदि संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रुप से बैठक में उपस्थित रहने की चेतावनी दी गई।