फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) विद्युत आपूर्ति की समीक्षा बैठक में उपभोक्ताओं की मूल समस्याओं की चर्चा न करके खानापूर्ति की गई। आज शाम 7:00 बजे हुई बैठक में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि सभी नलकूप फीडरों को कम से कम 10 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए। सभी अधिकारी जनता से मधुर व्यवहार बनाएं एवं जनता के फोन उठाएं। जो लाइनमैन विद्युत आपूर्ति में व्यवधान डालते हैं उनको चिन्हित कर कार्यवाही की जाए।
सांसद ने जहानगंज, भूड नगरिया एवं नवाबगंज क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की अव्यवस्था को दूर करने का निर्देश दिया। जिस क्षेत्र में ओवरलोड की समस्या है उस उस इलाके के ट्रांसफार्मर की क्षमता में शीघ्र ही वृद्धि की जाए। बैठक में विधायक सुशील शाक्य जिलाधिकारी अधीक्षण अभियंता सभी अधिशासी अभियंता उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता मौजूद रहे। बैठक में घरेलू उपभोक्ताओं की समस्याओं के बारे में कोई चर्चा नहीं की गई।
उपभोक्ताओं की सबसे बड़ी समस्या है की लाइन मेन सब स्टेशन के कर्मचारियों के साथ ही इलाके के जूनियर इंजीनियर अक्सर फोन नहीं उठाते हैं। वह जनता की समस्याओं को न सुनने के लिए मोबाइल फोन बंद कर देते हैं। शिकायत करने के बावजूद लाइनमैन खराब लाइन की मरम्मत नहीं करते हैं बल्कि लाइन ठीक करने के लिए रुपयों की सौदेबाजी करते हैं। जो व्यक्ति मुंह मांगी रकम दे देता है उसकी लाइन तुरंत की ठीक कर दी जाती है और जो रुपए नहीं देता उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।
जिले में शायद ही कोई लाइनमैन व संविदा कर्मी होगा जो बिना रुपए लिए ईमानदारी से कार्य कर रहा हो। कर्मचारी अधिकांश उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग नहीं लेते हैं मजबूरन विभागीय कर्मचारी अनुमानित रीडिंग दिखाकर फर्जी बिल बना देते हैं जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को झेलना पड़ता है। समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों को बुलाकर खानापूर्ति की गई। बैठक में विद्युत विभाग के आला अधिकारियों एवं जिलाधिकारी ने भी उपभोक्ताओं के हित में कोई बड़ी बात नहीं की। बैठक की जानकारी जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के प्रवक्ता ने दी है।