शराब के लिए रुपए न मिलने पर राजमिस्त्री ने लगाई फांसी: जेई के हमलावर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शराब के लिए रुपए न मिलने पर राजमिस्त्री सरवन कुमार शाक्य ने फांसी लगाकर जान दे दी। कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम भकरामऊ जेएनबी रोड निवासी 40 वर्षीय सरवन ने बेटे शिवा से शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए न मिलने पर सरवन ने पत्नी निर्मला देवी व बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया।

सरवन ने थोड़ी देर बाद ही आंगन में खड़े पेड़ से गले में साड़ी का फंदा डालकर लटक गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सरवन की मौत पर पत्नी निर्मला बच्चे शिवा ऋषभ पूजा आदि परिवार की महिलाएं बिलखती रही।

जेईई के हमलावर गिरफ्तार

कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने मोहल्ला करामत खां निवासी नौशाद पुत्र सिद्धीक एवं पप्पू उर्फ परबेज पुत्र मोहम्मद शफीक को छोटे बड़े साहब की दरगाह के निकट से गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो की जानलेवा हमला करने के मामले में जसमई फीडर के जेई हरि ओम सिंह ने हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

error: Content is protected !!