फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ब्लाक कमालगंज के ग्राम रतनपुर में नव निर्माणाधीन जल जीवन मिशन परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। इसी दौरान उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सपना है कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सके।
इस उद्देश्य से सभी ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ससमय उक्त परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर सभी ग्रामीण परिवारों के यहां पानी का कनेक्शन कर जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल की सुविधा मुहैया करायी जाए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उप मुख्यमंत्री ने परियोजना का स्थलीय भ्रमण कर बारीकी से निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की । उन्होंने ग्राम के सभी मजरों एवं परिवारों को हर घर जल योजना से संतृप्त करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, विश्वास गुप्ता, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी कमालगंज आदि उपस्थित रहे।
श्री पाठक ने पुलिस लाइन फतेहगढ़ में निर्माणाधीन परियोजना ट्राजिट हास्टल का निरीक्षण किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ट्राजिट हास्टल के पास एक बड़ा हॉल एवं एक रसोई का निर्माण कार्य कराने हेतु प्रस्ताव भेजा जाए। ताकि हास्टल में रहने वाले व्यक्ति अपने परिवार का छोटा-मोटा कार्यक्रम कर सके। रास्ते में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश मिश्रा उर्फ टिंकू आदि नेताओं ने श्री पाठक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।