मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पत्नी के मायके से न आने से गुस्साए व्यापारी शैलेंद्र पाल ने फांसी लगाकर जान दे दी। शैलेंद्र कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला इंद्रा नगर निवासी स्वर्गीय जगदीश पाल का 27 वर्षीय पुत्र था। शैलेंद्र की जनपद कन्नौज के थाना थाना सौरिख के कस्बा खडिनी बाजार में साड़ी की दुकान हैं। शैलेंद्र बीती रात घर आया। रात्रि लगभग 10 बजे शैलेंद्र की मां कपूरकली घर के बाहर बैठी थी।
तभी शैलेंद्र ने गेट बंद कर लिया तथा अंदर वाले कमरे की छत के कुंडे में दुप्पटे के सहारे फांसी लगा ली। कपूर कली के द्वारा खटखटाने पर जब गेट नही खुला तो उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया। गेट से झांक कर देखने पर शैलेंद्र का शब लटकता दिखाई पड़ा तो इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सीढ़ी मंगाकर छत पर गई तथा जाल से मकान के अंदर घुसकर गेट खोला।
रात 1.30 बजे फॉरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य एकत्र किए उसके बाद शव को उतरवाया गया। शैलेंद्र दो भाई थे बड़ा भाई सत्येंद्र कानपुर में साड़ी की दुकान किए हैं। शैलेंद्र की शादी इसी थाना क्षेत्र के गांव बिड़ैल हुई थी उसके बेटी आराध्या 4 वर्ष तथा पुत्र आर्यांश 3 वर्ष का है पत्नी संगम अपने मायके में थी।
मां कपूरकली ने बताया कि शैलेंद्र 2 दिन पूर्व पत्नी को बुलाने ससुराल गया था लेकिन वो नही आई पत्नी से अनबन है। दरोगा रामवीर सिंह सेंगर ने पंचनामा भरकर शब पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।