लाखों नकली नोटों सहित गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार: छपाई कर कमीशन पर बेचते थे

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिले की पुलिस ने लाखों नकली नोटों सहित गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गेट कादरी गेट थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार आदि पुलिसकर्मियों के सहयोग से लाखों नकली व असली रुपयों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने थाना कादरी गेट लाल गेट बस स्टेशन के सामने रहने वाले सौरभ सुमंत पुत्र गयाप्रसाद, मोहल्ला अडियाना निवासी ज्ञाना निवासी सुनील पुत्र महेश, ग्राम खानपुर निवासी मुकेश शाक्य पुत्र राजेंद्र सिंह, थाना मऊदरवाजा के ग्राम हैबतपुर गढ़िया निवासी सौरभ यादव पुत्र रनवीर सिंह एवं सूरज उर्फ सूर्या उर्फ प्रदीप यादव पुत्र भगवान सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मीडिया को बताया कि थाना कादरी गेट पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से सौरभ सुमंत एवं सौरव यादव को मसेनी तिराहे के निकट हुंडई कार में नकली नोटों सहित गिरफ्तार किया। जिनकी निशादेही पर सौरभ, मुकेश शाक्य एवं सुनील को गिरफ्तार किया गया। सुनील थाना राजेपुर के ग्राम चाचूपुर का मूल निवासी है।

एसपी श्री कुमार ने बताया की सौरभ सुमन व सूर्या तथा उनका अन्य साथी नोटों की छपाई का कार्य करता है। जबकि सौरभ यादव, मुकेश शाक्य व सुनील नकली नोटों को 35-40 परसेंट कमीज बेचने का काम करते हैं। इनके इनके कब्जे से नकली 1,27 लाख रुपए एवं नकली नोटों की कमाई से एकत्र किए गए 3100 से रुपए, 11 पेज छपे नकली नोट, प्रिंटर आदि सामग्री बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि लोगों ने नकली नोटों की बिक्री कर भारतीय अर्थव्यवस्था को काफी चोट पहुंचाई है।

नोट बनाने वाले फरार साथी का नाम गोपनीय रखा गया है ताकि पकड़ने में आसानी रहे। वार्ता के दौरान सीओ सिटी प्रदीप सिंह मौजूद रहे। एसपी ने गुड वर्क करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी है।

error: Content is protected !!