कूड़ा स्थल की बदबू से डीएम परेशान: दवा छिड़कवाने व सीसीटीवी लगवाने की हिदायत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने नगर पालिका फर्रूखाबाद के कूड़ा निस्तारण केन्द्र/ एमआरएफ सेन्टर का औचक निरीक्षण किया। बदबू लगने से परेशान डीएम व स्टेनो नीरज कुमार को मास्क लगाना पड़ा। सरकारी प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि ​निरीक्षण के दौरान डीएम ने देखा कि कूड़ा निस्तारण केन्द्र के मार्ग पर 3 किलोमीटर पूर्व से ही गन्दगी है।

बड़ी बड़ी झाड़ियां है कूड़ा निस्तारण केन्द्र के आस -पास ​कीटनाशक दवाई का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस मार्ग की साफ-सफाई एवं आस-पास एरिया में कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जाए। पूरे एरिया को सी0सी0टी0वी0 कैमरे से कवर कराने की हिदायत दी। यह भी देखा गया कि कूड़ा कलेक्शन करके स्थल पर डम्प कर लिया गया है। परन्तु कूड़े का निस्तारण सही से नहीं किया जा रहा है। एम0आर0एम0 सेन्टर में भी अभी कार्य शुरू नहीं हुआ है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 15 दिन में फोटोयुक्त रिपोर्ट तैयार करके उपलब्ध कराये कि कैसे कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है। मालूम हो कि ग्राम हैवतपुर गढ़िया से करीब एक किलोमीटर दूर व ग्राम आमिलपुर से करीब एक किलोमीटर पहले मुख्य मार्ग के किनारे नगर पालिका का कूडा स्थल बनाया गया है। पालिका के कर्मचारी प्रतिदिन करीब125 ट्रैक्टर ट्राली कूड़ा डंप करते हैं।

मौके पर हजारों ट्रैक्टर ट्राली कूड़ा एकत्र है बरसात के कारण कूड़े का निस्तारण नहीं किया जा रहा है।जिसके कारण पूरे इलाके में बदबू फैली है ग्रामीणों का निकलना दूभर है। एमआरएम के सेंटर का कार्य कछुए चाल से चल रहा है। भवन बन चुका है अनेकों मशीनें आ चुकी है कुछ मशीनों के अभाव में सेंटर चालू नहीं हो पा रहा है।

गौसदन में अनियमितायें मिली

डीएम करीब 2 किलोमीटर दूर राजकीय गौसदन कटरी धर्मपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम व स्टेनो को बिना मास्क में देखा गया।निरीक्षण के दौरान गौपालक द्वारा 479 गोवंश बताये गये। देखा गया कि गौशाला में 12 गौपालक होने के बाद भी गोवंश को समय पर चारा नहीं दिया जा रहा है। चरही की जगह गौशाला में बने मार्ग पर गोवंश को चारा खिलाया जा रहा है।

गौशाला में गोबर का रख रखाव ठीक ढ़ंग से नहीं किया जा रहा है। गौशाला में बहुत से गोवंश बिना ईयर टैगिंग के पाये गये। गौपालकों द्वारा बताया गया कि मैनेजर 3 माह से छुट्टी पर चल रहे है। गौशाला में अव्यवस्थायें देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने गौशाला मैनेजर के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के साथ —साथ ग्राम प्रधान व सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

मालूम हो कि गांव सदन में पशुपालन विभाग के कर्मचारी दिनेश दुबे की मैनेजर पद पर तैनाती है रिटायरमेंट के करीब होने के कारण दिनेश की नौकरी करने में दिलचस्पी कम हो गई है।

error: Content is protected !!