कायमगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) छज्जे के गिरे मलबे में दबकर एक बालक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। यह सनसनीखेज घटना आज सायं थाना कंपिल के ग्राम पट्टी मदारी में हुई है। गांव के विजय माथुर का 7 वर्षीय पुत्र विराट पड़ोसी बालक किशन एवं अंशु के साथ पड़ोस के महेंद्र के मकान के छज्जे के नीचे खेल रहे थे।
अचानक मकान का छज्जा गिरने से तीनों बच्चे दब गए। ग्रामीणों ने प्रयास करके तीनों बच्चों को बाहर निकाला। जिनको कायमगंज सीएचसी ले जाया गया सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर विशन कुमार ने विराट को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दोनों बच्चों को गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 8 वर्षीय बालक किशन विराट का चचेरा भाई है। जबकि अंशु की उम्र 9 वर्ष है।