दहेज लोभियों ने दो माह की विवाहिता को मार डाला: युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दहेज न मिलने की रंजिश में दो माह की नवविवाहिता को ससुराल वालों ने मार डाला। थाना राजेपुर के ग्राम सलेमपुर निवासी रोहित ने थाना मऊ दरवाजा के ग्राम माधौपुर निवासी बहन के पति गोलू सक्सेना ससुर राजकुमार देवर छोटू एवं ननद काजल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रोहित ने बहन राखी की 2 माह 14 दिन पूर्व ही गोलू के साथ शादी की थी।

शादी के बाद आरोपियों ने दहेज में मोटरसाइकिल व सोने की चैन दिलाने को लेकर राखी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। राखी ने यह जानकारी परिजनों को दी थी राखी ने बीती रात 10 बजे फोन पर मां गीता को बताया कि मायके वाले दहेज के कारण मार पीट रहे हैं। इसी सूचना पर रोहित परिजनों के साथ रात 11.30 बहन की ससुराल पहुंचा।

तो वहां बहन मरी पड़ी थी बहन को मारने की शिकायत करने पर ससुराल वाले गोलू के घरवालों के साथ गाली गलौज कर मारपीट पर आमादा हो गए। जब घटना की जानकारी 112 नंबर पुलिस को दी गई तो ससुराल वाले शव छोड़कर भाग गए। रोहित ने बताया कि मैंने दो माह 14 दिन पूर्व बहन की शादी गोलू से की थी। गोलू गंगा दरवाजा में छोले भटूरे की ठेली लगाता है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत

कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम गोसरपुर निवासी संजय सिंह की पत्नी पार्वती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। संजय ने 8 वर्ष बंगालिन पार्वती से शादी की थी। संजय के मां बाप नहीं है वह गाजियाबाद में सिक्योरिटी की नौकरी करता है। पार्वती पड़ोसी के घर काम कर गुजारा करती थी रात में उसकी फोन पर पति से कहा सुनी हुई थी। पार्वती को आज सुबह घर के आंगन में कुंडे से दुपट्टे से लटका देखा गया।

मकान का दरवाजा खुला था पार्वती के एक पैर में खून निकलते देखा गया। पैर में नीचे रखे बक्से का कट लगा था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Content is protected !!