फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा नेता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने विद्युत अव्यवस्था के लिए अधिशासी अभियंता की क्लास लगाई। अधीक्षण अभियंता ने व्यवस्था सुधारने के लिए एक सप्ताह की मोहलत मांगी है। भाजपा नेता विश्वास गुप्ता विद्युत अवस्था से पीड़ित क्षेत्र के दर्जनों लोगों के साथ सदर तहसील दिवस गए। श्री गुप्ता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि नगर के मोहल्ला बजरिया सुभाष नगर कुचिया आदि दर्जनों मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति शहर से 5 किलोमीटर दूर हथियापुर सब स्टेशन से की जाती है।
जर्जर सब स्टेशन के उपकरण आए दिन खराब हो जाते हैं पेड़ गिरने से पोल टूटने आदि घटनाओं के कारण सदैव विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। बीते 36 घंटों से विद्युत आपूर्ति बाधित है। श्री गुप्ता ने डीएम से शहर के आरएमआर पीडर को आईटीआई सब स्टेशन से जुड़वाये जाने की मांग की। डीएम को बताया गया कि पहले यह फीटर आईटीआई से ही चलता था। गुस्साए जिलाधिकारी ने नगरीय अभियंता ब्रजभान सिंह की क्लास लगाई। उनसे पूछा कि 36 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप होने पर अस्थाई व्यवस्था क्यों नहीं की गई।
अधिषासी अभियंता ने डीएम को अवगत कराया कि जसमई विद्युत सबस्टेशन की जर्जर मशीनों को बदलने के लिए लिखा गया है। अधीक्षण अभियंता विवेक अस्थाना ने बताया की नई मशीनें लगने में एक सप्ताह का समय लगेगा। तभी डीएम ने उनसे सवाल किया कि तब तक यह लोग कैसे रहेंगे क्या व्यवस्था कर रहे हो। डीएम ने विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए आज शाम तक का समय दिया। आपूर्ति न होने पर एमडी से बात कर कार्रवाई करवाने की चेतावनी दी।
इसी दौरान बजरिया निवासी शयामेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने डीएम से शिकायत की कि परसों से एसडीओ व जेई फोन तक नहीं उठा रहे हैं। डीएम ने निंदनीय बताते हुए कहा कि फोन को उठाना चाहिए उन्होंने कहा किया विद्युत अधिकारी फोन न उठाएं तो फोन करके मुझे जानकारी दी जाए। फोन न उठाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। तहसील दिवस में जसमई फीडर की ध्वस्त विद्युत आपूर्ति से परेशान अनेकों लोगों ने शिकायतें की।
अनेकों लोग विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे। मालूम हो कि बीते दिन ही परेशान सैकड़ों लोगों ने बजरिया रोड सुभाष नगर के मोड़ पर धरना देकर हंगामा मचाया था।
अस्थाई व्यवस्था से डीएम को खुश किया
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रकोप से बचने के लिए आज अस्थाई व्यवस्था से तहसील कार्यालय क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति की। जसमई फीडर से आज शाम 4:00 बजे विद्युत की आपूर्ति शुरू की गई उसके बाद बिजली का आना-जाना जारी रहा। मालूम हो की आरमार पिलर रेलवे स्टेशन बजरिया रोड टाउन हॉल सोते हुए काशीराम कॉलोनी तक गई है।
अस्थाई व्यवस्था से डीएम को खुश किया
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रकोप से बचने के लिए आज अस्थाई व्यवस्था से तहसील कार्यालय क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति की। जसमई फीडर से आज शाम 4 बजे विद्युत की आपूर्ति शुरू की गई उसके बाद बिजली का आना-जाना जारी है। मालूम हो की आरएम आर फीडर रेलवे स्टेशन तिराहे से बजरिया रोड टाउन हॉल होते हुए काशीराम कॉलोनी तक गई है।