विश्व युवा कौशल दिवस: जीवन में आगे बढ़ना है तो अच्छा हुनर होना जरूरी, देश बनेगा विश्व गुरु

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित आइसेक्ट के अधिकृत प्रशिक्षण केन्द्र जोगराज स्ट्रीट स्थिति एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर आज विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि मोहन लाल शुक्ला आदर्श इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संदीप चतुर्वेदी, निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रबंध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यर्पण कर किया।

डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल को निखारने के लिए अति महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन कर रही हैं। हुनर से ही हम पुनः विश्वगुरु बनेंगे, युवा अपने हुनर के साथ आगे बढ़े। इस अवसर पर दीप्ति यादव, अमित सिसोदिया, प्रीति गंगवार, दिलीप भारद्वाज, मो. रफी ने भी अपने विचार रखे।

संस्थान द्वारा अपने अपने क्षेत्र में हुनर को पहचान कर अपनी पहचान बना चुके युवाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें मानसिक स्वस्थ में युवाओं में जागरूक कर रही दीप्ति यादव, पर्यटन के क्षेत्र में अपने देश की अतुलनीय संस्कृति के बारे में जागरूक कर रहे दिलीप भारद्वाज, अपने नृत्य कला से शहर के युवाओं के हुनर को निखारने का कार्य कर रहे मोहम्मद रफी, हुनर से रोजगार प्राप्त करने वाली प्रीती गंगवार आदि को सम्मानित किया गया।

संस्था के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि हर वर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है इसका उद्देश्य विश्व भर के युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के लिए कौशल प्रदान करना है। कौशल दक्ष होने के कारण आज देश भर में युवाओं को पहचान मिली है। आज का युवा हर वो कार्य करने में सक्षम है जो कभी केवल कल्पना ही की जा सकती थी। कौशल है तो हम एक कदम आगे है।
संस्था की प्रबंध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने कहा कि हम पिछले कई वर्षो से युवाओं को कौशल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है। संस्थान द्वारा कई ऐसे कोर्स है जिसको करने के उपरांत छात्र अच्छी नौकरी कर रहे है। समय के साथ चलना है तो हमारे अंदर हुनर होना चाहिए। अगर हुनर होगा तो हमे कार्य करने में कठिनाई नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि अभी करोना महामारी को ज्यादा समय नहीं हुआ है जब पूरी दुनिया घरों में कैद थी उस समय सभी को डर था अब क्या होगा कैसे होगा तब बहुत से लोगो ने अपने हुनर कौशल को पहचाना और धीरे धीरे आगे बढ़ने लगे इसलिए हमे कौशल दक्ष होना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर शहाना बानो, सोनम शुक्ला,शिल्पी सक्सेना,सुपर्णा मिश्रा,पूर्णिमा दीक्षित,शालिनी तिवारी,सोनेलाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!