फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सभासद एसोसिएशन ने अतिरिक्त उप जिलाधिकारी संजय सिंह को ज्ञापन देकर जन समस्याओं को दूर करने में तवज्जो देने की मांग की है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय मंत्री सभासद अतुल शंकर दुबे के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। सभासदों का कहना है कि हम लोगों का वार्ड के सभी परिवारों से जुड़ाव है वार्ड के बाशिंदे अपनी समस्याओं को दूर करवाने के लिए सभासद से काफी अपेक्षाएं रखते हैं।
लेकिन वांछित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीयों के द्वारा सभासदों के निर्देशों व फरियादों पर भी जन समस्याओं के निस्तारण में ढुलमुल व परेशान करने वाला रवैया अपनाया जाता है। एसोसिएशन ने प्रशासन से मांग की है कि दक्षिण णांचल विद्युत कर्मचारियों को निर्देशित किया जाए कि वह सभी सभासदों के फोन नंबर फीडकर लाइन फॉल्ट आदि की समस्याओं का निस्तारण करें।
जिला पूर्ति अधिकारी से मांग की गई की वह नेट पर पढ़े राशन कार्ड व यूनिट बडवाने के लंबित मामलों का शीध्र निस्तारण कराएं। सभासद ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाते हुए कहा है कि छोटी घटनाओं की 112 नंबर पर शिकायत करने पर पुलिस 15 को को घंटो थाने में बैठाती है। इसी दौरान सभासद दोनों पक्षों में समझौता करवा देते हैं लेकिन पुलिस सभासद की कोशिश को नजरअंदाज कर मनमाने ढंग से कार्य करती है।
जबकि सभासद सदैव पुलिस का करते हैं। ज्ञापन देते समय सभासद अतुल शंकर दुबे के अलावा शशांक शेखर दुर्गेश कनौजिया संत कुमार बाथम विश्वनाथ राजपूत आदि सभासद मौजूद रहे।