जान को खतरे में डालने वाले धर्मकांटा मालिक को पुलिस ने सिखाया सबक: दर्ज कराई रिपोर्ट

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सड़क पर जाम लगवा कर जान को खतरे में डालने वाले धर्म कांटा मालिक को चौकी इंचार्ज ने रिपोर्ट दर्ज करा कर सबक सिखाया है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम नगला खैरबंद स्थित बाईपास सड़क के किनारे अमानक धर्म कांटा लगा है। वाहन धर्म कांटा पर तौल कराने के लिए अंदर जाता है और तौल करा कर वाहन को बैक करना पड़ता है। जिसके कारण एक वाहन की तौल में कई गुना अधिक समय लगता है और बाईपास पर जाम लग जाता है।

इस धर्म कांटे पर तौल कराने के लिए सैकड़ों मक्का से भरे ट्रक एवं ट्रैक्टर की लंबी लाइन कई घंटों तक लगी रहती है। रेलवे की रैक आने के इंतजार में कभी कभी ये वाहन 24 घंटे तक खड़े रहते हैं। बीते दिन शाम 5 बजे कंट्रोल रूम से चौकी पुलिस को सूचना दी गई धर्म कांटे के पास काफी लंबा जाम लगा हुआ है जिसमें एंबुलेंस भी फंसी है। इसी सूचना पर मेडिकल चौकी इंचार्ज जितेंद्र पटेल सिपाही रोहित कुमार के साथ तुरंत ही मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने देखा कि जय भारत धर्म कांटा के पास रोड के दोनों तरफ सैकड़ों की संख्या में ट्रक व ट्रैक्टर धर्म कांटा पर तौल कराने हेतु आगे तिरछे तरीके से खड़े थे। काफी लंबा जाम लगा था जिससे राहगीरों के काफी संख्या में वाहन व एंबुलेंस खड़ी थी एंबुलेंस में मरीज गंभीर अवस्था में था। एंबुलेंस चालक द्वारा लगातार हूटर बजाया जा रहा था किंतु धर्म कांटा के स्वामी सूरज सिंह द्वारा न तो स्वयं और न ही मौजूद अपने कर्मचारियों द्वारा जाम को खुलवाने का प्रयास किया गया।

जिससे जाम की स्थिति और भी भयानक हो गई एंबुलेंस में मौजूद मरीज का जीवन संकट में पड़ गया। पुलिस ने काफी प्रयास करके जाम खुलवाया चौकी इंचार्ज जितेंद्र पटेल ने थाना जहानगंज के ग्राम वाहिदपुर निवासी धर्म कांटा मालिक सूरज सिंह पुत्र सुरेश सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। चौकी इंचार्ज ने सड़क पर जाम न लगने देने के संबंध में 7 जुलाई को धर्म कांटा मालिक को लिखित नोटिस दिया था।

कई बार मौखिक रूप से भी कहा था कि सड़क पर जाम नहीं लगना चाहिए लेकिन धर्म कांटा मालिक ने पुलिस की राय अनसुनी कर दी। बीते दिनों अफरातफरी के माहौल में 30 टन मक्का से भरा ट्रक बाईपास के किनारे तालाब में गिर गया था। इस ट्रक को निकालने के दौरान कई घंटे बाईपास का यातायात ठप रहा था।

फुटपाथ पर लगा अबैध धर्मकाटा

मालूम हो कि इसी धर्म कांटा के निकट ग्राम कुइयांबूट में सड़क के फुटपाथ पर अमानक धर्म कांटा लगा है। धर्म काटा की नीचे सहयोगी प्रधान ने नाले का निर्माण कराया है। इस धर्म कांटे पर भी एफसीआई के गेहूं की तौल कराने के लिए सैकड़ों ट्रक व ट्रैक्टरों का जाम लगता है।

error: Content is protected !!