राजमिस्त्री हत्याकांड के पांचो आरोपी गिरफ्तार: लाखों की जायदाद हड़पने के लिए की गई वारदात

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस ने राजमिस्त्री कमलेश राजपूत की हत्या करने वाले पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना कमालगंज पुलिस ने ग्राम खेरे नगला निवासी गिरीश चंद उनके पुत्र श्याम उर्फ सोनू, मोनू, पत्नी सुशीला एवं सोनू की पत्नी राधा को गिरफ्तार किया है। बताया गया है की गिरीश व उसके परिजनों ने कमलेश की 50 लाख रुपए जमीन व मकान को हड़पने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई थी।

कानपुर रोड के किनारे कमलेश के नाम एक बीघा जमीन गांव में एक मकान है। योजना के तहत गिरीश 14 जून को मूंगफली बेचने छिबरामऊ चला गया उसके बेटों ने कमालगंज में रहने वाले कमलेश को फोन कर घर बुलाया था। परिजनों ने कमलेश के मुंह में कपड़ा ठूंसा और बाद में गले को दुपट्टे से कसकर मार डाला था। शव को बोरी में भरकर बेड के नीचे छुपाया गया था। पुलिस ने गिरीश चंद सोनू व मोनू को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया।

एसपी विकास कुमार ने मीडिया को बताया के कमलेश के गायब हो जाने पर पुलिस को मुखबिर से पता चला कि कमलेश की हत्या कर दी गई है। उसका शव कमलेश के चाचा गिरीश चंद के घर में मौजूद है। इसी सूचना पर पुलिस ने गिरीश चंद के मकान में बैड के नीचे बोरी में छुपाया गया शव बरामद किया था। कमलेश की मूल्यवान जमीन व मकान हड़पने के लिए हत्या की गई। हत्या में प्रयोग किया गया दुपट्टा बरामद कर लिया गया है पांचों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

मालूम हो कि राजमिस्त्री कमलेश नगर कमालगंज में पत्रकार मोहन दुबे के मकान में किराए पर रहता था।

error: Content is protected !!