चोरी की 18 बाइकों व बाल अपचारी सहित चार शातिर चोर गिरफ्तार: चाबी बनाने की मिली किट

फर्रुखाबाद। (एबीपी न्यूज़) थाना कंपिल पुलिस ने चोरी की डेढ़ दर्जन बाइकों सहित चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। कंपिल पुलिस ने ग्राम रुदायन निवासी ओवैस खान उर्फ लालू पुत्र पप्पू ग्राम जिजौटा निवासी आशीष पुत्र महेश एवं जनपद कासगंज थाना पटियाली के ग्राम रामपुर गढिया निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र रामवीर सिंह व एक बाल अपचारी को रुदायन रेलवे स्टेशन के निकट से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शातिर चोरों को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मीडिया को बताया कि तीन शातिर चोरों एक बाल अपचारी को चोरी की 18 बाइकों सहित गिरफ्तार किया गया है। शातिर चोरों के पास बाइकों की चाबी बनाने की किट मिली है। पुलिस का रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि 6 बाइके पुराने मुकदमों से संबंधित है अन्य बाइको के बारे में भी जांच पड़ताल की जा रही है।

यह सभी आदतन अपराधी है एक आरोपी पर एक दर्जन मुकदमे तथा अन्य पर भी केस दर्ज हैं। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 413 लगाई गई है जिससे इन आरोपियों की अदालत में जल्द जमानत ना हो सके। एक आरोपी से 1200 रुपए बरामद हुए हैं।

error: Content is protected !!