फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अवैध कमाई करने के लिए घटिया निर्माण कार्य कराने वाले पीडब्ल्यूडी विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। संकिसा स्तूप मार्ग की पुलिया बंद किए जाने से फसलें बर्बाद हो गयी घटिया सड़क कई स्थानों पर धंस गई है। संकिसा निवासी संजीव दीक्षित ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर पीडब्ल्यूडी के भ्रष्टाचार एवं अन्य अनियमिताओं की शिकायत की है। बौद्ध परिपथ अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय हेरीटेज संकिसा बौद्ध पर्यटक स्थल के विकास हेत संकिसा तिराहे से बौद्ध स्तूप 1.60 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने 4 करोड़ 42 लाख रुपए मंजूर किए थे।
जेई राजकुमार यादव की देखरेख में सड़क के चौड़ीकरण एवं फुटपाथ निर्माण कार्य हुआ। जिसमें काफी अनियमितताएं बरती गई अंदाज़ शीत ग्रह के निकट छछौनापुर जाने वाले चक रोड पर प्राचीन पुलिया बनी थी। इस इलाके का पानी पश्चिमी ओर नाले से होकर काली नदी में जाता था। पुलिया बंद कर दिए जाने के कारण बीते दिनों हुई बरसात के दौरान मक्का की फसलों में पानी भर गया। संकिसा निवासी सुधाकर दीक्षित व अन्य लोगों की करीब 40 बीघा मक्का की फसल पानी में डूब कर खराब हो गई।
जिससे हजारों रुपयों का नुकसान हो गया। अनेकों स्थानों पर फुटपाथ की सड़क धंस जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। इसी शिकायत के निस्तारण के लिए जेई राजकुमार ने बीते दिन मेठ ओमशरण दुबे को संजीव दीक्षित के पास भेजा। शिकायतकर्ता संजीव दीक्षित ने घटिया निर्माण के लिए मेठ से कहा कि तुम लोगों ने सड़क का गोबर कर दिया है मेठ ने पुलिया बंद करने एवं घटिया निर्माण के लिए ठेकेदार को दोषी ठहराया।
संजीव ने कहा कि गलत काम हुए हैं तो जेई की क्या जिम्मेदारी थी उन्होंने क्या देखा। जेई राजकुमार यादव ने एफबीडी न्यूज को बताया की पुलिया निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाकर एक सप्ताह पहले ही भेज दिया है। बार-बार पूछने पर वह इस्टीमेट की लागत नहीं बता सके। जेई ने फुटपाथ क्षतिग्रस्त होने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को दोषी ठहराते हुए बताया कि गांव वालों ने गलत ढंग से ट्रैक्टर निकाले हैं जिसके कारण सड़क फुटपाथ क्षतिग्रस्त हुआ है।
फुटपाथ की मरम्मत के लिए ठेकेदार मुकेश को पत्र भेजा गया है। आश्चर्य की बात है कि संकिसा के विकास कार्य में भ्रष्टाचार एवं अनियमिताओं की ओर क्षेत्रीय विधायक ने कोई ध्यान नहीं दिया।