फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बीती रात कोतवाली फर्रुखाबाद के निरीक्षक अपराध इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह सोलंकी की जहानगंज थानाध्यक्ष पद पर तैनाती कर दी है। एसपी ने बीती रात जारी किए गए आदेश में अमृतपुर चौकी इंचार्ज अमित कुमार शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है। कस्बा अमृतपुर निवासी मुकेश कश्यप ने बीते दिन चौकी इंचार्ज अमित कुमार शर्मा की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल किया था।
चौकी इंचार्ज श्री शर्मा 5 मई को मुकेश कश्यप के घर से उसकी बाइक को चौकी ले गए थे। बाइक छोड़ने के लिए मुकेश से 3 हजार रुपयों की मांग की गई थी। मुकेश ने 1000 रुपए चौकी इंचार्ज श्री शर्मा को दे दिए थे। इसी घटना का वीडियो बनाया गया था मुकेश ने चौकी इंचार्ज की रिश्वतखोरी की शिकायत सांसद मुकेश राजपूत की से की थी। सांसद श्री राजपूत ने चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए तत्कालीन एसपी अशोक कुमार मीणा को पत्र भी लिखा था।
जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। मालूम कि एसपी विकास कुमार ने 11 जुलाई को जहानगंज थानाध्यक्ष मनोज भाटी एवं दीवान सतनारायन को माफिया डॉ अनुपम दुबे से संबंधित मुकदमा दर्ज न करने की लापरवाही में लाइन हाजिर कर दिया था। तभी से थानाध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा है।