असहाय विधवा के तीन प्लाटों पर जबरन कब्जा करने वाले भू माफियाओं पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के आदेश पर असहाय विधवा के कई प्लाटों पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला दीना निवासी स्वर्गीय आदेश तिवारी की पत्नी अनीता की ओर से बृजेश पांडे पुत्र मंसाराम, दुर्गेश उर्फ चुनमुन पुत्र ब्रह्मपाल पुनीत पांडे पुत्र गंगाराम एवं मयंक पांडे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

आरोपियों ने विधवा महिला के बेशकीमती तीनों प्लॉटों पर जबरन कब्जा कर लिया है और आने जाने वाले रास्ते पर जबरन गेट भी लगाया है। पीड़ित महिला ने गेट खुलवाने के लिए राजस्व अधिकारियों व पुलिस को कई प्रार्थना पत्र दिए। लेखपाल ने प्लाटों पर कब्जा करने एवं जबरन गेट लगाए जाने को हटवाए जाने की रिपोर्ट दी थी। आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने का भी आदेश किया गया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि माफियाओं ने राजनीतिक पकड़ और रुपयों के दम पर मेरे परिवार व सहयोगियों के ऊपर झूठे मुकदमे लिखवाए। आरोपी आए दिन जान से मारने की धमकी देकर कहते हैं की प्लाट भूल जाओ वरना जान से मारे जाओगे। पीड़ित महिला ने एसपी से भू माफियाओं के चुंगल से प्लाटों को मुक्त कराए जाने की फरियाद की है।

error: Content is protected !!