नामी स्कूल के छात्रों को ले जाने वाली आंध्र लोग 3 वैन सीज: लाखों का जुर्माना फर्रुखाबाद।

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) एआरटीओ प्रशासन ने नामी स्कूल की वैन सीज कर व जुर्माना कर कड़ी कार्रवाई की है। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने मैं आज जबरदस्त अभियान चलाया। पांचाल घाट रोड स्थित विरेंद्र स्वरूप स्कूल के छात्रों को ले जाने वाली तीन मारुति वैन को सीज कर दिया। इन वाहनों को थाना राजेपुर में खड़ा कराया गया। इन बहनों पर 1.06 लाख का जुर्माना भी लगाया गया।

इन मारुति वैनों में बच्चों को ओवरलोड करके ले जाया जा रहा था वाहनों के प्रपत्र भी पूर्ण नहीं थे।एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने शहर में अभियान चलाते हुए दो पहिया वाहन बिना हेलमेट चलाने के अभियोग में 32 चालान किए। गलत साइड वाहन चलाने वाले 3 लोगों के चालान किए गए। एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया।

जिसमें दो पहिया वाहन पर चालक एवं पीछे बैठी सवारी द्वारा हेलमेट का प्रयोग करने, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने तथा गलत दिशा में वाहन का संचालन न करने के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। मार्ग पर हेलमेट न धारण करने वाले चालकों को गांधीगिरी करते हुए गुलाब का पुष्प भेंट किया ताकि वह अपने किए पर शर्मिंदा हो सके। भविष्य में हमेशा हेलमेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत

कोतवाली मोहम्मदाबाद की नगर पंचायत खिमसेपुर के शिवाजी नगर वार्ड निवासी 65 वर्षीय बुलाकी की तालाब में डूब कर मौत हो गई। बुलाकी सुबह बरेली हाईवे पर टहलने गए थे पैर फिसल जाने जाने पर तालाब में डूब गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

बंदरों के हमले से वृद्ध की मौत

कोतवाली कायमगंज के ग्राम घटिया चिलौली निवासी 80 वर्षीय खुदाबख्श की बंदरों के हमले के कारण मौत हो गई।ज्ञछत पर बंदरों के हमले से वृद्ध सिर के बल नीचे जा गिरे। अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित किए गए।

चार लोगों को सजा

कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम टीकावारी मसेनी निवासी लालाराम के पुत्र दयाल, रूपलाल, अतर सिंह एवं पुत्तू लाल को जानलेवा हमला करने के मुकदमे में 4 वर्ष 6 माह की सजा एवं 10-10 हजार का जुर्माना किया गया है।

error: Content is protected !!