पोल से गिरकर लाइनमैन की मौत से कोहराम मचा: पत्नी से गुस्साए राजमिस्त्री ने लगाई फांसी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पोल से गिरकर लाइनमैन सोनू राठौर की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। सोनू कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम बुढनामऊ निवासी स्वर्गी देवीदयाल का 35 वर्षीय पुत्र था। सोनू भोलेपुर ग्रामीण सब स्टेशन के धंसुआ फीडर पर वरिष्ठ लाइनमैन पद पर कार्यरत था। बताया गया की सोनू बीती शाम गांव के ही पोल पर लाइन की मरम्मत कर रहा था। उसी समय बिजली आ आने पर लगे करंट से सिर के बल नीचे जा गिरा।

गंभीर रूप से घायल सोनू को उपचार के लिए सैफई ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई शव को घर ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत कर्मियों में शोक व्याप्त हो गया। सोनू के भाई राजीव ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।

पत्नी से गुस्साए युवक ने फांसी लगाई

थाना मऊदरवाजा के ग्राम अजमतपुर निवासी मुन्ना लाल जाटव के 22 वर्षीय पुत्र चंदन ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी। बताया गया कि राजमिस्त्री चंदन का बीती देर शाम किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ। गुस्साया चंदन घर से चला गया परिजन रात में चंदन को तलाशते रहे।

आज सुबह चंदन का शव घर से थोड़ी दूर अपने ही खेत के नीम के पेड़ में रस्सी से लटका देखे जाने पर परिवार में मातम छा गया। चंदन तीन भाइयों में छोटा था उसके कोई संतान नहीं है। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की।

error: Content is protected !!