इश्कबाजी में पिटाई से आहत छात्रा ने लगाई फांसी: नागिन के डसने से बालक की मौत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) इश्कबाजी में पिटाई होने से आहत छात्रा नेहा ने फांसी लगाकर जान दे दी। थाना कमालगंज के मोहल्ला लोहिया नगर निवासी पिंटू संखवार की 16 वर्षीय पुत्री नेहा ने आज कमरे छत के गुंडे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश राय एवं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। कमरे में सीडी रखी थी इसी सीडी के सहारे नेहा ने छत के गुंडे में दुपट्टा बांध फांसी लगाई।

परिजनों ने काफी देरी से पुलिस को हादसे की सूचना दी। बताया गया कि नेहा कक्षा आठ की छात्रा थी उसके पिता पानीपत में नौकरी करते हैं। नेहा के हाथ व पैर में चोटों के निशान देखे गए अनुमान लगाया गया इश्क बाजी का भंडाफोड़ हो जाने पर परिजनों ने ही नेहा की पिटाई की। मां ममता ने पुलिस को बताया कि नेहा बीती शाम तपस्वी वाले बाग के मंदिर घूमने गई थी।

देर रात लौटने पर नेहा से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मंदिर से ड्राइवर मंजीत टैंपू से बिठाकर प्रेम पुष्प गेस्ट हाउस के पीछे बागों में ले जाकर पिटाई की थी। ममता द्वारा बताई गई घटना पुलिस के गले में नहीं उतरी।

बालक को नागिन में डंसा

कोतवाली मोहम्मदाबाद
के गांव के नगला अखई गोसलपुर निवासी जगपाल वर्मा के ढाई वर्षीय पुत्र आशीष की नागिन के डंसने से मौत हो गई। आशीष चारा काटने वाली मशीन के पास के पास खेल रहा था तभी दीवार के पास काली नागिन ने उसे डंस लिया। परिजनों ने नागिन को बोरी में बंद कर नीव के पेड़ पर टांग दिया है।

परिजन बच्चे को लेकर लोहिया अस्पताल गए डॉक्टर ने बच्चे को मृत्यु घोषित कर दिया। नायब तहसीलदार मोनिका तिवारी व दरोगा संजय मौर्या मौके पर पहुंचे। दरोगा संजय मौर्या ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आशीष जगपाल वर्मा के 4 बच्चो मे सबसे छोटा था मां सुमन का रोकर बुरा हाल हो गया।

error: Content is protected !!