तालाब में नहाते समय डूब जाने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत से मच गया हाहाकार: गोताखोरों ने ढूंढा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) तालाब में नहाते समय डूब जाने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो जाने से परिवार में हाहाकार मच गया।को तवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम गोसरपुर निवासी स्वर्गीय महेंद्र सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अजीत सिंह उर्फ भूरा आज दोपहर गांव के ही तालाब में नहाने के लिए कूद गया। तालाब की अधिक गहराई होने की वजह से भूरा डूब गया। गांव का अभिराज अपने खेतो की तरफ जा रहा था तभी उसने देखा कि तालाब में कोई डूब रहा है।

जिसकी सूचना पर गांव के कई लोग तालाब में घुसे वह लोग शव को नहीं ढूंढ सके।पांचाल घाट से गोताखोरों को बुलाकर शव को तलाशने के लिए लगाया गया। 7 गोताखोरों ने 10 मिनट की मेहनत कर शव को 4.20 ढूंड निकाला। शव के बाहर निकलते ही की पुकार का कोहराम व्याप्त हो गया। अजीत अहमदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।

वह दो दिन पहले ही गांव आया था अजीत तीन भाई मे दूसरे नंबर का था। मां उर्मिला देवी का रो- रो कर बुरा हाल हो गया। दरोगा संजय मौर्या ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर नायब तहसीलदार मोनिका तिवारी पहुंची।

error: Content is protected !!