कीमती मोबाइल फोन सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार: पकड़ा गया सामान चोर कबाड़ी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कादरी गेट थाना पुलिस ने कीमती 14 मोबाइल फोन सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित कुमार शर्मा आदि पुलिसकर्मियों की टीम ने मोबाइल फोन चोरों का सुराग लगाया। पुलिस ने प्रयास करके लकूला गिहार बस्ती निवासी कुंदन और पिनिया पुत्र शिवरतन गिहार, शिवम उर्फ सलमान पुत्र भूरा एवं गौरव पुत्र रामू गिहार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने मीडिया को बताया पुलिस ने शातिर चोर कुंदन से आधा दर्जन एवं शिवम व गौरव से 4-4 सैमसंग रियलमी वीवो टेक्नोस्पार्क एवं ओप्पो कंपनी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि यह शातिर युवक भीड़ भाड़ में मौका मिलते ही जेब से फोन चुराते हैं बरामद फोन मुकदमों से संबंधित है।
बरामद मोबाइल फोन की बाजारू कीमत करीब 2 लाख रुपए है।

चोर कबाड़ी गिरफ्तार

कादरी गेट थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला एवं आवास विकास चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार ने लकूला निवासी 20 वर्षीय प्रीतम पुत्र अलवर गिहार व एक अपचारी को गिरफ्तार किया है। प्रीतम ने कबाड़ी सामान खरीदने के दौरान सिलाई मशीन एसी एवं आउट डॉट हीटिंग क्वाइल को चुराया था।

error: Content is protected !!