फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सभासद एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री अतुल शंकर दुबे के नेतृत्व में अधिकारों की मांग को लेकर सभासदों ने नगरपालिका कार्यालय परिसर गांधी प्रतिमा के निकट धरना दिया। सभासद अतुल शंकर दुबे चेयरमैन श्रीमती बत्सला अग्रवाल के करीबी सभासद रफी अंसारी, सभासद विश्वनाथ राजपूत, फुरकान अहमद सुनीता बाजपेई के पति संजीव बाजपेई, मृदुल कटियार, शक्ति सिंह।
अनिल तिवारी, श्रीमती निर्मला शाक्य का पुत्र दीपक शाक्य, विजय अनुरागी, श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री के पति महेश चंद्र अग्निहोत्री, शशांक आदि सभासद सुबह 10 बजे गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान सभासद ने रोना रोया कि नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी हम लोगों के कहने पर कोई भी काम नहीं करते हैं। वही चेयरमैन के कहने पर तुरंत ही कर दिया जाता है चेयरमैन के पति मनोज अग्रवाल के भी कहने पर काम किये जाते हैं।
सभासद ने कहा हम लोगों के बिखराव के कारण ही घोर उपेक्षा की जा रही है। अब हम लोगों को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा और अपने अधिकारों को लेकर रहेंगे। इसके लिए चेयरमैन पर विकास संबंधी सभी समितियों को गठित कराने का दबाव डालेंगे। बोर्ड की बैठक मैं पास किए गए प्रस्ताव के तहत प्रतिमाह बोर्ड की बैठक होनी चाहिए और समितियों का भी गठन कर दिया जाना चाहिए।
सभासद विश्वनाथ राजपूत ने अपराहन 2 सांसद मुकेश राजपूत को धरने की जानकारी दी तो सांसद श्री राजपूत ने बिना बताए धरना दिए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने कहा की चेयरमैन अपने करीबी सभासदों को विकास समितियों का अध्यक्ष बनाकर पूर्व की तरह ही कार्य करेंगी। नियमानुसार विकास समितियों के अध्यक्ष का चुनाव होना चाहिए जिसमें सभी को विकास समिति अध्यक्ष बनने का मौका मिलना चाहिए।
सभासद पूरे दिन नारेबाजी कर चेयरमैन एवं नगरपालिका के अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे। शाम 5 बजे ईओ रवेद्र कुमार बड़े बाबू जितेंद्र मिश्रा के साथ धरना स्थल पर गए। उन्होंने सभासदों से समस्याओं के संबंध में ज्ञापन लिया तभी धरना खत्म किया गया।