कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) परिजनों ने युवती नेहा का शव थाने के सामने रखकर जाम लगाया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों को दिखा कर जाम खुलवाया। मालूम हो कि थाना कमालगंज के के मोहल्ला लोहिया नगर निवासी पिंटू संखवार की 16 वर्षीय बेटी नेहा ने बीते दिन घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी।
पिंटू ने बेटी की आत्महत्या के मामले में मोहल्ला गंगा गली निवासी ईशान एवं मंजीत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया परिजन जब नेहा के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव घर ले जा रहे थे तभी उन्होंने थाने के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है जो थाने में मौजूद हैं।
पुलिस ने पिंटू को थाने में ले जाकर आरोपियों को दिखाया साथ गए बालक ने आरोपी मंजीत की शिनाख्त की। मंजीत व ईशान ने पुलिस को बताया कि नेहा ने परसों रात फोन करके रात 8 बजे टैक्सी स्टैंड पर बुलाया था। हम नेहा व उसके साथ आए बालक को अपनी टैक्सी में बैठाकर प्रेम पुष्प गेस्ट हाउस की पीछे गली में ले गए थे। वही हम लोगों ने टैक्सी में काफी देर तक बातचीत की थी मंजीत ने बताया कि मैं कभी भी नेहा के स्कूल नहीं गया और न उसकी पिटाई की थी मेरे विरोधी झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बताया गया कि साथ गए बालक ने नेहा की मां को बताया था इसने टैंपू में 2 लड़कों के साथ बातचीत की है। इसी बात से गुस्साए परिजनों ने नेहा की काफी पिटाई की। पिटाई से आहत नेहा ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।