कमालगंज फर्रुखाबाद। (एबीपी न्यूज़) कमालगंज थाना पुलिस ने छात्रा नेहा के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले युवक उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। कमालगंज थाना अध्यक्ष राजेश राय ने मीडिया को बताया कि मैंने पुलिस कर्मियों के सहयोग से मोहल्ला गंगा गली में सुनील के मकान पर रहने वाले 21 वर्षीय मंजीत पुत्र ततवीर, ग्राम तेरा अकबरपुर निवासी प्रशांत कुमार पुत्र बादाम सिंह एवं किदवई नगर निवासी दीपक गुप्ता पुत्र शिव प्रकाश को ग्राम महरूपुर रावी स्थित दीप केसरी दुर्गा मंदिर के सामने से आज दोपहर को गिरफ्तार किया है।
तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। थाना प्रभारी ने आरोपियों के हवाले से मीडिया को बताया कि युवकों ने पुलिस को बताया हम लोगों की नेहा उर्फ अप्सरा से दोस्ती थी। प्रेम संबंध होने के कारण हम लोग अक्सर आपस में मिलते थे। 19 सितंबर को नेहा अपने छोटे भाई सुशील के साथ आई थी हम लोग नेहा को चतुर्वेदी मेडिकल के पास अंदर खेतों की ओर उस कच्चे रास्ते पर ले गए थे जो आगे बंद हो जाता है।
मंजीत ने बताया कि मैंने नेहा से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश कोशिश की तो नेहा ने मना कर दिया। तब मैंने मारपीट कर जबरन नेहा से शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दूरी पर प्रशांत नेहा के भाई सुशील को पकड़कर खड़ा था दीपक इधर उधर की निगरानी कर रहा था। जब प्रशांत ने नेहा से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था तभी सुशील हाथ छुड़ा कर भाग गया।
उसने कुछ दूरी पर खड़े बैलगाड़ी वालों से बहन नेहा को बचाने की गुहार लगाई। बैलगाड़ी वालों को आता देखकर हम लोग जान बचाकर भाग गए थे। दूसरे दिन पता चला कि नेहा ने अपने घर में ही फांसी लगा ली है। नेहा के घर वालों ने रिपोर्ट लिखाई थी इसलिए हम लोग पकड़े जाने के भय से भाग रहे थे। मालूम हो कि पुलिस ने घटना वाले दिन ही टेंपो चालक मंजीत उसके साथी प्रशांत को पकड़ लिया था। जब परिजन नेहा के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव घर ले जा रहे थे।
तभी शाम को उन्होंने थाने के सामने शव रखकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था। तब पुलिस ने नेहा के पिता पिंटू व सुशील को थाने ले जाकर हिरासत में बैठे मंजीत व प्रशांत को दिखाया था तभी परिजन नेहा के शव को घर ले गए थे।
बाढ़ में डूबकर बालक की मौत
थाना शमसाबाद के ग्राम समैचीपुर चितार निवासी इरशाद के देढ वर्षीय पुत्र की सैलाब में डूब जाने से मौत हो गई। बाढ़ के कारण इरशाद जलालाबाद मार्ग पर सड़क के किनारे पॉलिथीन तानकर गुजारा कर रहे हैं। चारपाई बैठा बालक सड़क के किनारे बाढ़ पानी में गिर गया।जब तक बालक को निकाला गया तक उसकी मौत हो चुकी थी।
किशोर के साथ कुकर्म
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम लखरौआ दलित 10 वर्षीय किशोर के साथ भैस चराते समय कुकर्म किया गया। पीड़ित पिता लखरौआ निवासी भास्कर उर्फ राज पुत्र सुधीर सोलंकी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के दौरान बालक बेहोश हो गया था होश आने पर लहूलुहान अवस्था में घर गया था। जब पीड़ित बाप बेटे को लेकर आरोपी के घर शिकायत करने गया तो उसे गाली गलौज कर भगाया गया।