फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) विद्युत चेकिंग से भयभीत मोहल्ले वालों ने विद्युत कर्मचारियों पर जमकर कहर ढाया। पथराव में अधिशासी अभियंता को गंभीर चोटे लगी। वाहन क्षतिग्रस्त हो गए मोबाइल फोन लूट कर रिकॉर्ड क्षतिग्रस्त किया गया। नगरीय क्षेत्र के अधिशासी अभियंता बृजभान सिंह ने हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है।
अधिषासी अभियंता ने पुलिस को अवगत कराया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मैं अवर अभियंता राम विनय चौहान सिंह, संविदा कर्मी लाइनमैन आकाश, प्रभात सिंह नरेंद्र के साथ आज दोपहर बाद बिजली की चेकिंग करने के लिए मोहल्ला कासिम बाग गए थे। मोहल्ले के गौतम पुत्र सुभाष चंद्र, सगीर अहमद पुत्र अब्दुल गफूर, श्रीकृष्ण, शरनदास पुत्र बनवारी लाल, रामू आदि ने 50-60 लोगों के साथ चेकिंग टीम को घेर लिया।
जिन्होंने कहा कि इस मोहल्ले में किसी को भी विद्युत चेकिंग नहीं करने दी जाएगी। मेरे द्वारा समझाने पर भी कुछ लोग नहीं माने और चेकिंग टीम के साथ गाली गलौज मारपीट एवं पथराव प्रारंभ कर दिया। जिसमें मेरी पीठ पर ईंट लगने से गंभीर चोट आई है। मोहल्ले वालों ने पथराव कर मेरी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए तथा संविदा कर्मियों के दोपहिया वाहनों को भी पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
विद्युत चेकिंग से संबंधित दस्तावेज छीन कर फाड़ दिए एवं संविदा कर्मी आकाश के मोबाइल फोन छीन लिया। कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार सिंह ने बताया कि अधिशासी अभियंता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।