मूंगफली फसल की रखवाली करने वाले किसान की हत्या: आठ परिजनों पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) रंजिश के कारण बीती रात थाना मेरापुर क्षेत्र में 48 वर्षीय राकेश कश्यप की धारदार हथियार से सोते समय हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्राम बिछौली निवासी राकेश के पुत्र संजीव कुमार ने गांव के रामचंद्र के पुत्रों रामकिशोर मदन पाल विनोद सरफू एवं मदनपाल के पुत्रों मुकुट देवेंद्र सुनील एवं जितेंद्र के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

राकेश बीती रात 9 बजे ग्राम नौली निवासी रामनिवास के मूंगफली खेत की रखवाली करने गए थे वह रोजाना खेत पर ही सोते थे। आज सुबह गांव के गोविंद ने संजीव को सूचना दी कि तुम्हारे पिता मूंगफली के खेत में चारपाई पर खून से लथपथ पड़े हैं। इसी सूचना पर संजीव व उनके परिजन रोते बिलखते खेत में पहुंचे। राकेश के चेहरे गर्दन व कंधे पर धारदार हथियार के गंभीर घाव थे। संजीव ने उक्त लोगों पर पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया। थाना अध्यक्ष एवं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

error: Content is protected !!