सीपीआई में जूनियर छात्र परिषद का चयन: प्राइमरी विंग में शपथ ग्रहण का आयोजन 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) आज बुधवार को सीपी इंटरनेशनल स्कूल में प्राइमरी विंग के छात्रों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती अंजू राजे प्रधानाचार्य डॉ विनोद शर्मा हेडमिस्ट्रेस श्रीमती संदीपा कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने एमडी ज्योत्सना अग्रवाल एवं उप निदेशिका श्रीमती अंजू राजे को बुके देकर सम्मानित किया।
कलर पार्टी छात्रों ने मुख्य अतिथि एमडी श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस दौरान दौरान दक्ष राजपूत स्पोर्ट कैप्टन, समृद्धि गुप्ता डिसिप्लिन कैप्टन, अनन्या राजपूत कल्चरल कैप्टन बनाए गए।

इनके अलावा दिग्विजय सिंह चैरिटी हाउस कैप्टन, अभिनव यादव चैरिटी हाउस वाइस कैप्टन, अभिनव मिश्रा ज्वाय हाउस कैप्टन, तृप्ति ज्वाय हाउस वाइस कैप्टन, आयुष यादव होप हाउस कैप्टन, योगीराज होप हाउस वाइस कैप्टन, देवांशी पीस हाउस कैप्टन, आर्य पाठक पीस हाउस वाइस कैप्टन बनाए गए। लगभग 30 मॉनिटर्स भी बनाए गए।

शपथ ग्रहण के दौरान उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने बताया कि छात्रों को उनकी अवस्था के अनुसार जिम्मेदारियों से अवगत कराना अति आवश्यक है। मुख्य अतिथि एवं एमडी श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने कहा कि बचपन से ही नेतृत्व की क्षमता की ट्रेनिंग देना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब बच्चों को बचपन से नहीं सिखाया जाता है वह बड़े हो जाने पर काम को टालने या सीधे मना करने की आदत डाल लेते हैं।

प्रधानाचार्य डॉ विनोदचंद्र शर्मा ने कहा कि छात्र जीवन में जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की आदत बना लेने से व्यक्ति को अपने शेष जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान करने की क्षमता प्राप्त होती है। हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने छात्रों को उनके जिम्मेदारियों की शपथ दिलाई। कोऑर्डिनेटर राघवेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया
दिव्या कुशवाहा ने मंच संचालन किया।

आकाश, उदित, अंशु, गोल्डी ,भानु ,भावना, संजीव द्विवेदी सहित समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। यह जानकारी कॉलेज के मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार मिश्र दे दी।

error: Content is protected !!